काशीपुर श्री राम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी काशीपुर द्वारा राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ॰ सुमिता श्रीवास्तव को महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ॰ मुकेश जोशी ने पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया। प्राचार्या डॉ॰ सुमिता श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्रति उनके दायित्वों से अवगत कराया। तत्पश्चात् श्रीराम संस्थान के सहायक प्रवक्ता कम्प्यूटर विज्ञान, विषय विशेषज्ञ पंकज तिवारी, ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर छात्र-छात्राओं को व्याख्यान दिया साथ ही वर्तमान परिदृश्य में आधुनिक कंप्यूटर तकनीकि-ए.आई. की उपयोगिता को भी समझाया। तत्पश्चात् वाणिज्य विषय विशेषज्ञ डॉ॰ शोभित त्रिपाठी विभागाध्यक्ष वाणिज्य एवं प्रबंधन-श्रीराम संस्थान, द्वारा क्विक कॉमर्स के बढ़ते चलन और भविष्य की सम्भावनाओं पर अपने विचार व्यक्त कियेे साथ ही छात्र-छात्राओं को सर्वोत्तम कैरियर के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर डॉ॰ कृष्ण कुमार, डॉ॰ किरन कुमार पन्त, श्रीमती पूजा, डॉ॰ विवेक अग्रवाल, डॉ॰ अमादुद्दीन, डॉ॰ स्नेहलता मौर्य, डॉ॰ कुंवरपाल सिंह, डॉ॰ शक्ति सिंह राणा, डॉ॰ संतोष पंत, डॉ॰ राम जी आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011