काशीपुर। ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने कुछ लोगों पर अवैध खनन से रोकने पर उन पर व उनके साथियों पर फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ग्राम सीतारामपुर, खरमासी, काशीपुर निवासी ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती 04 नवंबर की रात लगभग 10 बजे वह अपने भाई संजय कुमार के ग्राम ढकिया कलां स्थित यूके स्टोन क्रेशर पर गये थे, उन्होंने देखा कि कुछ लोग स्टोन क्रेशर के पास स्थित खेत में अवैध खनन कर रहे थे। स्टोन क्रेशर के गार्ड दिनेश यादव ने उनसे इसके बारे में पूछा तो उन लोगों ने कहा कि हम अपने मालिक अहसान अली निवासी घोसीपुरा, थाना स्वार, जिला रामपुर के कहने पर यह काम कर रहे हैं, आपको खनन की अनुमति या पट्टे के सम्बन्ध में जो भी बात करनी हो उनसे करो।
अर्जुन कश्यप ने बताया कि उन व्यक्तियों द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर जब उन्होंने अहसान अली को फोन किया तथा खनन की अनुमति या पट्टे के सम्बन्ध में पूछा तो वह फोन पर उनके साथ गाली-गलौच करने लगा व फोन काट दिया। इसके कुछ देर बाद उनके पास नजाकत अली पुत्र रजा अली निवासी घोसीपुरा, थाना स्वार, जिला रामपुर का फोन आया। वह उनसे कहने लगा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई हमारे आदमियों को रोकने की, तू वहीं रुक, अभी आकर तुझे बताते हैं। अर्जुन कश्यप ने बताया कि इसके पश्चात रात लगभग 10ः45 बजे उक्त अहसान अली, उसका पुत्र समीर, नजाकत अली अपने साथ आठ-दस लोगों को लेकर स्विफ्ट व स्कॉर्पियों वाहनों में सवार होकर स्टोन क्रेशर पर आये और आते ही उन्हें गन्दी-गन्दी गालियां देते हुये हवाई फायरिंग करने लगे। अर्जुन कश्यप ने बताया कि उनके साथ गुरजीत सिंह पुत्र बेअंत सिंह निवासी जसपुर खुर्द, थाना आईटीआई व गार्ड दिनेश यादव अपनी जान बचाने के लिये स्टोन क्रेशर के अन्दर की ओर भागे तो उक्त लोगों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर व उनके साथियों पर फायर किये जिसमें वे बाल-बाल बच गये। जिसके बाद उन्होंने 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी, परन्तु पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही उक्त हमलावर लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये। अर्जुन कश्यप ने कहा कि उक्त हमलावर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं व इनका आपराधिक इतिहास भी है। उन्हें अपनी जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप की तहरीर के आधार पर अहसान अली, नजाकत अली, समीर अली व अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011