काशीपुर बार एसोसिएशन काशीपुर व रामनगर बार एसोसिएशन के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन छावनी काशीपुर में हुआ उक्त मैच में टॉस जीतकर रामनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 136 रन बनाए जवाब में काशीपुर बार एसोसिएशन, काशीपुर 19.3 ओवर में ही उक्त लक्ष्य हासिल कर लिया और उक्त मैच जीत लिया, उक्त मैच का आयोजन काशीपुर बार एसोसिएशन की टीम मैनेजर उमेश जोशी द्वारा कराया गया,उक्त मैच में बेस्टमैन रामनगर के दीपक चंद्र व मैन ऑफ़ द मैच और बेस्ट बॉलर मोहम्मद अजहरुद्दीन रहे। और काशीपुर बार एसोसिएशन क्रिकेट टीम के कप्तान मेहराज खान ने काशीपुर बार टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाएं, उक्त आयोजन में काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार चौबे उपसचिव सूरज कुमार रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित तिवारी अरुण तिवारी विष्णु भटनागर मोहम्मद मुजीब रोहित अरोड़ा समर्थ विक्रम सुखबीर सिंह आकाश अरोड़ा नवीन एनुलहक भूपेंद्र चौहान शेर सिंह विवेक मिश्रा प्रसून वर्मा निसार अहमद अशोक कुमार शर्मा शाहबाज छावनी चिल्ड्रन’एस एकेडमी के प्रिंसिपल प्रदीप सपरा जी मौजूद रहें,पुरस्कार वितरण संयुक्त रूप से टीम मैनेजर उमेश जोशी काशीपुर के अध्यक्ष अवधेश चौबे उप सचिव सूरज कुमार मुख्यअतिथि मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी एवं रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित तिवारी जी द्वारा किया गया ।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011