December 23, 2024
Screenshot_20241125_173027_WhatsApp.jpg
Spread the love

दिनांक 24 नवंबर 2024, रविवार को गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल, काशीपुर में वार्षिक खेलकूद “परचम लहरा दो 2.0 “ समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ I

समारोह में पधारे मुख्य अतिथि श्री त्रिलोक सिंह चीमा जी, विधायक काशीपुर,श्री मनोज कुमार कौशिक, राज्य सचिव शिक्षक संघ तथा श्रीमती पद्मलता जी स्वतंत्र वित्तीय व आर्थिक सलाहकार प्रशिक्षिका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्वागत नृत्य के साथ समारोह का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में कक्षा चार से बारहवीं तक के सभी बच्चों ने हिस्सा किया। जिसमें 100 ,200 व 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, क्रिकेट, हॉकी ,बॉक्सिंग,जल क्रीड़ा, साइकिलिंग, तीरंदाजी व पिस्टल,ड्रिल, लंबी कूद,पग बाधा दौड़,साइकिल दौड़,तथा विभिन्न संगीत, मार्च पास, पीटी आदि को सम्मिलित किया गया I

कक्षा 11वीं के बच्चों ने स्वागत नृत्य तथा 12वीं के बच्चों ने शिव तांडवस्तोत्र तथा हे गिरि नंदिनी महिषासुर मरदिनी देवी मंत्र पर नृत्य कर सभी को अचंभित कर दिया।

समारोह में स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए बताया गया कि खेल किसी भी उम्र का मोहताज नहीं होता। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद् (Students Council) ने भी अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाकर अन्य बच्चों के लिए आदर्श प्रस्तुत किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रतीक गोयल जी ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति को अभिभावकों के समक्ष साझा किया।

इस कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के लिए भी कुछ रोचक खेलों का आयोजन किया गया था ताकि वह भी अपने बचपन को पुनः याद कर सकें और अपने बचपन को अनुभव करते हुए उसका आनंद उठा पाएं।

इस समारोह में विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहन धनराशि के चैक प्रदान किए गए जबकि अन्य सभी शिक्षकों को सराहनीय सेवा प्रदान करने हेतु अवॉर्ड/ ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अंत में वोट आफ थैंक्स के साथ माननीय अध्यक्ष श्री नीरज कपूर जी ने सभी शिक्षकों तथा समस्त छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम के साथ समारोह को शानदार तरीके से सफल बनाने हेतु शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के समापन में समस्त अध्यापकों तथा विद्यालय के समस्त बच्चों के साथ सामूहिक अविस्मरणीय समारोह समापन नृत्य प्रस्तुत कर गुरु-शिष्य परंपरा का अनूठा सामंजस्य प्रस्तुत किया।

इस समारोह में शहर के विशिष्ट गणमान्य अतिथियों के अतिरिक्त विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती चंपा कपूर जी , अध्यक्ष श्री नीरज कपूर जी , डायरेक्टर श्रीमती वसुधा कपूर जी , प्रधानाचार्य श्री प्रतीक गोयल जी सहित समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *