December 23, 2024
20241126_115316.jpg
Spread the love

काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा महानगर की विभिन्न समस्याओं को हल कराने हेतु जिलाधिकारी/नगर निगम प्रशासक को नगर निगम आयुक्त के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि महानगर काशीपुर में अनेक समस्यायें व्याप्त हैं परन्तु इन समस्याओं (जनहित के मुद्दों) की निगम द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। जिससे नगरवासियों में अत्यधिक रोष है। महानगर कांग्रेस पार्टी काशीपुर द्वारा लगातार जनहित के इन मुद्दों से नगर निगम प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि तुरन्त ही इन समस्याओं (लक्ष्मीपुर माइनर का कार्य शुरू करने, शहर में प्रत्येक गली-मौहल्ले में आवारा पशुओं का प्रकोप कम किये जाने,
समस्त वाडों में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने,
जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र मिलने में हो रही असुविधा को दूर करने, मच्छरों के प्रकोप से डेंगू जैसी बीमारी फैलने की आशंका का संज्ञान लेने,
शहर की गड्‌ढा युक्त सड़कों को गड्‌ढा मुक्त करने संबंधी) का निदान कर काशीपुर शहर की जनता को राहत पहुंचाई जाये। इस दौरान महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, जितेंद्र सरस्वती, अब्दुल कादिर, मंसूर अली मंसूरी, गुल्लू माहीगीर, डा. अशफाक, मौ. आरिफ सैफी, संदीप सहगल, अब्दुल सलीम, अनीस अंसारी, महेंद्र बेदी, अलका पाल, फिरोज हुसैन, शफीक अंसारी, रवि ढींगरा, नौशाद हुसैन, नितिन कौशिक, वसीम अकरम, ब्रह्मा पाल, मौ.सलमान, फिरासत व अज्जू आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *