अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के जिला सचिव श्री योगेंद्र कुमार सागर ने समस्त विद्यालय के छात्रों, अध्यापक तथा कर्मचारियों को संविधान दिवस पर संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने सभी का आह्वान किया कि हम सबका दायित्व है कि हम संविधान का सम्मान करें तथा संविधान में बताए गए मौलिक अधिकार तथा कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना के बारे में सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर अधिवक्ता मोहम्मद मिराज ने छात्रों को संविधान के इतिहास तथा संविधान के महत्व पर विस्तार से अवगत कराया तथा आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक को संविधान में बताए गए कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। प्रधानाचार्य राजपति बिंद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संविधान दिवस की ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर लुबिमा पारुल, निशा राजभर , गिरीश शर्मा, यतेंद्र सिंह यादव, प्रमोद बाबू शर्मा, डॉक्टर विपिन गुप्ता,भरत कुमार मिश्रा, लुकमान, प्रीति चौहान सहित समस्त शिक्षक शिक्षाएं तथा छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश शर्मा ने किया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011