काशीपुर राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा आगामी चतुर्थ चक्र के प्रत्यायन प्रक्रिया के दृष्टिगत आज दिनांक 26/11/2024 को महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (IQAC) द्वारा शीर्षक: “NAAC ACCREDITATION PROCESS: A ROADMAP FOR QUALITY ENHANCEMENT” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 सुमिता श्रीवास्तव ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की महत्ता और ग्रेडिंग हेतु क्रियाविधि को विस्तार से बताया। अपने उद्बोधन के दौरान प्राचार्य महोदया ने आगामी NAAC को दृष्टिगत विभिन्न कार्यों और तैयारियों हेतु निर्मित विस्तृत रूपरेखा के बारे में बताते हुए प्राध्यापकों को समयबद्ध तरीके से कार्यो को संपन्न करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व के महाविद्यालय में NAAC भ्रमण के अपने अनुभवों को भी साझा किया। कार्यशाला का संचालन महाविद्यालय IQAC के संयोजक प्रो0 अमादुददीन अहमद एवं सदस्यों डॉ0 ममतेश कुमारी, डॉ0 रुचि कुलश्रेष्ठ और डॉ0 आकाश चंद्र मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापकों प्रो0 मृत्युंजय सिन्हा, प्रो0 के0 एन0 यादव सहित समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011