जसपुर, सांई फॉर्मेसी कॉलेज में बी०फार्मा० द्वितीय वर्ष एवं डी०फार्मा० द्वितीय वर्ष के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन राजकुमार सिंह द्वारा किया गया, जिसमें सोलो डांस बी०फार्मा० प्रथम वर्ष के अभिषेक द्वारा किया गया एवं ग्रुप डांस बी०फार्मा० द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया गया तथा फनी डांस बी० फार्मा० द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा किया गया। रैम्प वॉक बी०फार्मा० प्रथम वर्ष के सुहैल, कुनाल, तृप्ति, फैजान, अयान, अंजली अशु पाल तथा बी०फार्मा० द्वितीय वर्ष के हर्ष, विकास, विवेक, अंकुल पाल, निशा, मानसी, राधिका, आफिया द्वारा किया गया। जिसके बाद चयन समिति द्वारा बी०फार्मा० प्रथम वर्ष के तृप्ति सिंह मिस फ्रेशर व अभिषेक कुमार को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कुनाल वैदया को मिस्टर टेलेन्ट व प्रतीका चौहान को मिस टेलेन्ट चुना गया। वहीं डी० फार्मा० के अरमान अहमद को मिस्टर फ्रेशर व शाहबाज खान को मिस्टर टेलेन्ट चुना गया। चेयरमैन राजकुमार सिंह द्वारा ने को इस आयोजन पर सभी छात्र-छात्राओं को शुभकानाएं दी व छात्रों का उत्साहवर्धन स्टॉल व पुरस्कार देकर किया। इस मौके पर निदेशक अवनीश चौहान, प्राचार्य मौहम्मद सलमान, अलशिबा लॉरेंस, अतुल शर्मा, कौशल कुमार, आशी वर्मा, रविन्द्र, तरूण, सल्तनत, मनीशा, शाहनूर, आशी वर्मा, आदिल, नदीम, निपेन्द्र, फहीम आदि मौजूद रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011