December 23, 2024
Screenshot_20241203_174133_Gallery.jpg
Spread the love

काशीपुर। नगर निगम आयुक्त विवेक राय ने कुत्ता पालकों से आग्रह किया है कि वे इस बाबत नगर निगम में रजिस्ट्रेशन करायें। साथ ही आमजन, विशेषकर कुत्तों से सावधान रहने की नसीहत दी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से पैसा प्राप्त हुआ जिससे कि हमने पशु चिकित्सालय के अंदर एक बिल्डिंग बनाई, उसके अंदर ऑपरेशन थिएटर बना हुआ है। अभी हमें जो धनराशि प्राप्त हुई है उससे हम ऑपरेशन थिएटर की इक्विपमेंट परचेस कर रहे हैं। साथ ही डॉग कैचर भी परचेस कर रहे हैं। हमारा इरादा निकट भविष्य में सड़क पर दिख रहे सभी कुत्तों को स्टेरलाइज करने का है जिससे कि इनकी संख्या आगे न बढ़े ।क्योंकि जनता हमारे पास आती है और अपेक्षा करती है कि इनको मार दिया जाए।जंगल में छोड़ दिया जाए। यह पशु कल्याण नीतियों के विरुद्ध है। ऐसा नहीं किया जा सकता है। लेकिन इनकी बढ़ती आबादी हमारे लिए समस्या बन रही है, उसे हम नियंत्रित करेंगे। मीडिया के माध्यम से हम जनता को यह भी बताना चाहेंगे कि इस समय पशुओं का एक सीजन चल रहा है बर्थ देने का। इस समय ये बहुत एग्रेसिव होते हैं। ताकीद की कि इस सीजन में हम उनसे बच कर रहें। उनके बच्चों के पास न जाएं। नगर आयुक्त ने कुत्ता पालकों से आग्रह किया है कि नगर निगम में रजिस्ट्रेशन करा लें अन्यथा कार्रवाई करनी पड़ेगी। शपथ पत्र देकर अपने कुत्ते की सारी सूचना देकर कि उसको रेबीज के इंजेक्शन लगे हैं कि नहीं लगे हैं। अगर घर से बाहर कुत्ते को लेकर निकलेंगे तो उसके मुंह पर एक ऐसा मास्क लगाएंगे जिससे कि वह किसी को काट न सके। निगम कार्यालय में आकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *