द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल काशीपुर में शुक्रवार दिनांक 05 दिसंबर 2024 को एमिटी फिनिशिंग स्कूल, नोयडा द्वारा प्रतिमाह होने वाली प्रशिक्षण कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में एमिटी फिनिशिंग स्कूल, नोयडा की प्रशिक्षिका डॉ० ईशानी सारस्वत ने कक्षा आठवीं, नवीं तथा ग्यारहवीं के बच्चों को ‘भोजन शिष्टाचार (डाइनिंग एटीकेट्स) विषय पर महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यशाला के दौरान उन्होंने बताया कि भोजन करते समय किन किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। इसके अलावा डाइनिंग टेबल के क्या-क्या नियम होते हैं उस पर भी बच्चों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होने बताया कि टेबल मैट किस प्रकार रखा जाता है. भोजन करने का सही तरीका क्या होता है. स्पून, कांटे, प्लेट और सूप बाउल को कैसे प्रयोग किया जाता है? नेपकिन का प्रयोग कैसे करते हैं? हाथों को किस प्रकार धोया जाता है? बच्चे भोजन करते-करते व्यक्तिगत रूप में ये सभी शिष्टाचार सीखकर अनुभव कर रहे थे।
वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षिका सुश्री माशा श्रीवास्तव ने कक्षा सातवीं के बच्चों को प्रेजेंटेशन किस प्रकार दी जाती है और यदि इसके मध्य में आप नर्वस हो जाते हैं तो किस मानसिक नियंत्रण किया जाता है इसके टिप्स साझा किए। कार्यशाला सभी बच्चे इस कार्यशाला में रोमांचित और प्रसन्न मुद्रा में दिखे।
इस प्रशिक्षण सत्र में विद्यालय की चैयरपर्सन श्रीमती चंपा कपूर जी, चैयरमैन श्री नीरज कपूर जी. डायरेक्टर श्रीमती वसुधा कपूर जी, प्रधानाचार्य श्री प्रतीक गोयल जी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011