काशीपुर। गोविषाण टीला काशीपुर जो कि चैती की मुख्य सड़क से 120 मीटर पीछे स्थित है, किन्तु मास्टर प्लान 2011 में हुई लिपिकीय त्रुटि के कारण गोविषाण टीले को चैती की मुख्य सड़क तक दर्शा दिये जाने से हो रही परेशानी का हवाला देते हुए दिलीप सक्सेना पुत्र राधे लाल निवासी ब्लाक के सामने, दिल्ली चाट भण्डार, चैती गांव काशीपुर ने संयुक्त सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकारण क्षेत्रीय कार्यालय काशीपुर को पत्र सौंपा है। पत्र में कहा गया है कि उन्होंने एक किता जमीन बाके मौजा उज्जैन ब्लॉक के सामने खसरा नम्बर-407/1 मिन रकवा 0.143 हेक्टेयर तहसील काशीपुर में पंजीकृत बैनामे द्वारा क्रय की थी। क्रय करने उपरान्त उनके द्वारा लोहे के सिपिंग कन्टेनर रखकर 20 व्यक्तियों को कारोबार देते हुए दिल्ली चाट भंडार नाम से दुकान संचालित की है, जिसके समस्त प्रमाण पत्र नियमानुसार उनके पास उपलब्ध हैं, किन्तु आपके मास्टर प्लान 2011 में हुई लिपिकीय त्रुटि के कारण गोविषाण टीले को चैती की मुख्य सड़क तक दर्शा दिया गया है जिससे उन्हें काशीपुर प्राधिकरण की कार्यवाही का सामना करना पड़ा रहा है और उनके व उनके 20 व्यक्तियों के परिवार को रोजी रोटी के संकट का सामना करना पड़ रहा है। जबकि असल बात यह है कि गोविषाण टीला बन्दोबस्ती नक्शा 1960-69 व गूगल मैप के अनुसार चैती की मुख्य सड़क से 120 मीटर पीछे स्थित है। दिलीप सक्सेना ने उक्त लिपिकीय त्रुटि को सही कराये जाने की मांग की है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही का सामना न करना पड़े।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011