December 23, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

काशीपुर। बंगलादेश में हिन्दुओ के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर तुरन्त रोक लगाये जाने की मांग को लेकर आज काशीपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि भारतवर्ष एक लोकतांत्रिक देश है और यहां हर धर्म, हर जाति का बराबर सम्मान है। भारत बंगलादेश को हमेशा अच्छे पड़ोसी के रूप में देखता है और समय-समय पर बंगलादेश की हमेशा हर स्तर पर मदद भी की है, परन्तु आज बंगलादेश में हिन्दुओ पर हो रहा अत्याचार चिन्ता का विषय है। बगलादेश में हिन्दुओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके धर्मस्थलो को तोड़ा जा रहा है, हिन्दुओ का कत्लेआम किया जा रहा है। जिस तरह से वहां की सरकार को इस मामले में संवेदनशील होना चाहिये था इतनी सम्वेदनशील बंगलादेश की सरकार हिन्दुओ के साथ हुये अत्याचारो के प्रति नही है। वहां दिन प्रतिदिन हिन्दुओ पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। काशीपुर बार एसोसिशन ने राष्ट्रपति से मांग की है कि भारत सरकार शीघ्र इस ओर ध्यान देकर बंगलादेश में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के प्रति कठोर कार्यवाही करे। हिन्दू समाज हमेशा सारे समाज से एकता का भाव रखता है। ज्ञापन देने के दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, अनूप कुमार शर्मा, नृपेंद्र कुमार चौधरी, सूरज कुमार, विजय सिंह, रश्मि पाल, सौरभ शर्मा, हिमांशु बिश्नोई, सतपाल सिंह बल, कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित सौदा, नरेश कुमार पाल, अमित गुप्ता, अमृतपाल सिंह, अमितेश सिसोदिया, अविनाश कुमार, नरदेव सैनी, उमेश जोशी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *