काशीपुर – मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में 3 द्वितीय अंडर 14 बालक- बालिका इंटर स्कूल खो -खो प्रतियोगिता का आज द्वितीय दिवस का आगाज़ हुआ । जिसमें सीबीएसई एवं उत्तराखंड बोर्ड से संचालित एवं सरकारी और निजी स्कूलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में भी खिलाड़ियों के मन में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था।
खेल प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ सिलेक्शन कमेटी के निर्विरोध चेयरमैन श्री विजेंद्र चौधरी जी रहें।
इसी के साथ आज के गेस्ट ऑफ़ ऑनर ओरिसन स्कॉलस्तिका के प्रधानाचार्य श्री जगतार सिंह पन्नू, ग्लोबल पब्लिक स्कूल के एमडी मोहम्मद यासीन, मान्याता प्राप्त विद्यालय संघ के अध्यक श्री सुशील शर्मा जी और पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर श्री चन्दन तिवारी जी रहें।
इस टूर्नामेंट के टेक्निकल ऑफिशल श्री अमित गिल्डियाल, श्री हरि ओम, कुमारी मनीषा तथा रजत हैं।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिन में बालिका वर्ग की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। जो निम्न प्रकार हैं – मास्टर इंटरनेशनल स्कूल, किसान इंटर कॉलेज, राजपुताना , ग्लोवल पब्लिक स्कूल, गुरुनानक मॉडल स्कूल, एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल, ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी, ओरिसन स्कॉलस्तिका प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
खेल प्रारंभ होने से पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजेंद्र चौधरी जी ने सभी खिलाड़ियों को खेल से जुड़े सभी नियम बताए और कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही
हैं और यहां भी उनसे अच्छे खो-खो खेल की उम्मीद की जाती है साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री भारत की सबसे छोटी उम्र की बनने वाली जज है इसी कारण उन्हें हर महिला पर फक्र है । साथ ही उन्होंने विद्यालय की प्रबंध का श्रीमती शिल्पी गर्ग के कार्यों की सराहना की और कहा कि वे विद्यालय की एक मजबूत रीड की हड्डी हैं जो विद्यालय को हर क्षेत्र में आगे लेकर चल रही हैं।जिन्हें खिलाड़ियों ने ध्यानपूर्वक सुना और सभी नियम समझा।
प्रथम मैच मास्टर इंटरनेशनल स्कूलV/S ओरिसन स्कॉलस्तिका के बीच हुआ। जिसमें दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच की विजेता टीम मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की टीम रही।
द्वितीय मैच किसान इंटर कॉलेजV/S राजपुताना कॉलेज के मध्य हुआ। दोनों ही टीम जोश के साथ मैदान में उतरी और अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाया। यह मैच किसान इंटर कॉलेज ने बहुत ही अच्छे नंबरों से जीता।
तीसरा मैच ग्लोबल पब्लिक स्कूल V/S गुरु नानक मॉडल स्कूल के मध्य हुआ।
ग्लोबल पब्लिक स्कूल की टीम विजेता घोषित हुई।
इसी के साथ चौथा मैच ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी V/S एवर ग्रीन के बीच होना था, किंतु एवरग्रीन स्कूल की टीम अनुपस्थित होने के कारण खेल के नियमों के अनुसार ब्लूमिंग स्कॉलर्स एकेडमी को खेल की विजेता टीम घोषित किया गया।
पंचवां मैच मास्टर इंटरनेशनल स्कूल V/S गुरु नानक मॉडल स्कूल के माध्य हुआ। जिसमें मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की बालिका वर्ग खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाकर जीत हासिल की । समाचार हो जाने तक अभी सिर्फ 5 ही मैच हो पाए हैं। आज शाम तक बच्चों के सात मैच भी हो जाएंगे। तत्पश्चात उन चार टीमों की घोषणा की जाएगी। जो सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेल कौशल को विकसित करना, अनुशासन, टीम भावना, और खेल के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न करना है। मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने इस आयोजन के माध्यम से न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है, बल्कि उन्हें सीखने और आगे बढ़ने का भी मौका दिया है।
दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, वहीं अन्य टीमों के खिलाड़ियों ने मैच से प्रेरणा लेते हुए अपने प्रदर्शन को सुधारने की रणनीति बनाई।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011