काशीपुर – मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में 06 से 09 दिसंबर तक चलने वाली 4 दिवसीय अंडर 14 बालक- बालिका इंटर स्कूल खो -खो प्रतियोगिता का आज सेमी फ़ाइनल की भिड़ंत । बालक एवं बालिका वर्ग की ये चार टीम क्वाटर फाइनल जीत कर सेमीफाइनल प्रतियोगिता में पहुंची थीं। अब ये टीम सेमी फ़ाइनल जीत कर फाइनल में पहुँच जाएंगी। इस प्रतियोगिता का फाइनल 09 दिसंबर सोमवार को होगा।
इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य विशेष अतिथि के तोर पर अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ सिलेक्शन कमेटी के निर्विरोध चेयरमैन श्री विजेंद्र चौधरी जी, श्री राजीव चौधरी जी पूर्व एशिया मेडलिस्ट वेटलिफ्टिंग तथा जनरल सेक्रेट्री उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग संगठन, श्री धीरेंद्र कुमार साहू जी खंड शिक्षा अधिकारी, श्री अमरीश जी सीआर. सी. श्री सुरेश सिंह जी, वीआर. सी. श्री राधे श्याम तिवारी जी प्रधानाचार्य शेम फोर्ड स्कूल, श्री सुशील शर्मा जी एम. डी. ब्लूमिंग किड्स अकादमी, श्री अमित गिल्डियाल बाबा स्पोर्ट्स अकादमी रहें।
श्री विजेंद्र सिंह चौधरी जी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और सभी बच्चे खेल भावना से खेल खेले। उन्होंने कहा कि यह सभी टीम दो दिन के अथक प्रयास और मेहनत के बाद सेमी फाइनल में पहुंची हैं और सिर्फ दो ही कदम दूर हैं जीत की ट्रॉफी से। और इसी के साथ विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बहुत ही प्रसन्ता की बात हैं, कि विद्यालय ने सभी स्कूलों को यहाँ इस प्रतियोगिता कि लिए बुलाया और बहुत अच्छे से इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय में आई सभी टीम का उत्साह बढ़ाया और उन्हें खेल के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य बनाने का आशीर्वाद दिया।
श्री राजीव चौधरी जी ने कहा कि अनुशासन में कड़ी मेहनत ही हर खेल की सफलता का राज है। यहां आई सभी टीमों को देखकर लग रहा है कि यह सब कड़ी मेहनत कर यहां तक पहुंचे हैं और साथ ही कहा कि आज सभी मुकाबले में कांटे की टक्कर होने वाली है और साथ ही बताया बेड लिफ्टिंग का कैंप जल्द ही शुरू होने वाला है। जो भी बच्चा उसमें प्रतिभाग करना चाहता है वह अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकता है।
श्री धीरेंद्र कुमार साहू जी ने मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सर्वांगीण विकास कर रहा है। मैं यहां के और भी कार्यक्रम में आया हूं। यहां के बच्चों और शिक्षकों की मेहनत अलग ही दिखाई देती है और मैंने प्रथम बार ही देखा है, कि कोई निजी विद्यालय अंडर 14 प्रतियोगिता का संचालन कर रहा है। यह विद्यालय का एक सराहनीय कदम है जिसमें छोटे बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा और बच्चों में खेल भावना के प्रति जागरुकता आएगी। साथ ही सभी सेमीफाइनल टीम में पहुंच गई टीमों को बधाई दी।
जीत को लेकर खिलाड़ियों में बहुत जोश दिखाई दे रहा था। जो टीम बालक एवं बालिका वर्ग में सेमी फाइनल में पहुंची हैं वो निम्न प्रकार हैं – मास्टर इंटरनेशनल स्कूल काशीपुर, ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी ,किसान इंटर कॉलेज, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, शेम फोर्ड स्कूल काशीपुर।
प्रथम मैच बालक वर्ग में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल V/S शेमफोर्ड स्कूल के बीच हुआ। जिसमें मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के बालक वर्ग की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया और जीत को अपने नाम किया। इसी के साथ मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की टीम बालक वर्ग में फाइनल में पहुँच चुकी है।
द्वितीय मैच बालिका वर्ग में ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी V/S मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के मध्य हुआ। दोनों ही टीम ने जोश के साथ यह मैच खेला । यह मैच मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने जीता।
इसी के साथ तृतीय मैच बालक वर्ग में ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी V/S किसान इंटर कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें दोनों स्कूल की बालक वर्ग ने जोश के साथ खेल को खेला और किसान इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही।
चतुर्थ मैच किसान इंटर कॉलेज V/S ग्लोबल पब्लिक स्कूल के बालिका वर्ग के मध्य रहा।
जिसमें किसान इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही।
समाचार हो जाने तक सभी चारों सेमीफाइनल मैच हो गए थे । बालक एवं बालिका वर्ग में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल और किसान इंटर कॉलेज की टीम फाइनल में पहुँच गईं हैं, जो कि इन दोनों टीम के बीच फाइनल मैच कल खेला जायेगा। तत्पश्चात बालिका वर्ग में तीसरे और चौथे स्थान के लिए ग्लोबल पब्लिक स्कूल और ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी के बीच मैच खेला गया जिसमें ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी तीसरे स्थान पर रही और बालक वर्ग में तीसरे, चौथे स्थान के लिए ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी और शेम फोर्ड स्कूल के बीच मैच खेला गया। जिसमें शेम फोर्ड स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गौरव गर्ग जी ने कहां कि मास्टर इंटरनेशनल स्कूल बच्चों की छिपी हुई विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत और कार्यरत है इसकी पहल के लिए अंदर 14 बच्चों की खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे छोटे बच्चों को भी खेल के लिए एक बड़ा मंच मिल सके और साथ ही उन सभी विद्यालयों को धन्यवाद दिया जो मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की सोच के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं और छोटे बच्चों को भी खेल के प्रति अग्रसर कर रहे हैं भारत सरकार का नारा जब खेलेगा इंडिया तब बढ़ेगा इंडिया को साकार कर रहे हैं साथ ही सभी विद्यालयों को आभार किया कि वह आगामी वर्ष में होने वाली तृतीय अंतर विद्यालय खो खो प्रतियोगिता 2025 के लिए अपनी टीम में तैयार करें ताकि छोटे बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले साथ ही सभी अतिथि खिलाड़ियों खेल शिक्षकों सभी को धन्यवाद दिया और कल फाइनल खेल में जाने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011