काशीपुर एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल(रजिo), उत्तराखण्ड महानगर के समस्त पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्य गण, समस्त पदाधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधकों की एक बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय (बीo आरo सीo सभागार मे हुई बैठक में जिला परियोजना समन्वयक श्री सुभाष जी, श्री दुर्गेश जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री साहू जी, ब्लॉक समन्वयक श्री अनिल चौहान, सी आर सी नगर श्री सुरेश सिंह, पूर्व सी आर सी नगर श्री हरीश जोशी उपस्थित रहें I
बैठक में विद्यालय में बनाये जाने वाले अभिलेख के निर्माण एवं उनके रख रखाव (संधान) के बारे मे प्रशिक्षित प्रशिक्षको द्वारा सभी को रजिस्टर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया I साथ ही अपार आई डी निर्माण में आने बाली परेशानियों का समाधान भी किया गया I
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सत्य प्रकाश भटनागर, उपाध्यक्ष श्री जगदीश सैनी, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती स्मारिका गंगवार, सचिव अश्वनी कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव श्रीमती नीरजा सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव सैनी, संगठन मंत्री बेस्टर अल्बर्ट, कानूनी सलाहाकार शरद विश्नोई, प्रवक्ता श्रीमती मालती सिंह, प्रचार मंत्री देवेन्द्र जोशी सभी विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाध्यापिका उपस्थित रहे I
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011