काशीपुर। काशीपुर नगर निगम चुनाव में मेयर पद की निर्दलीय युवा प्रत्याशी कुसुम लता बौड़ाई एवं चुनाव प्रभारी किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय ने जसपुर खुर्द स्थित एक रिसॉर्ट में संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उत्तराखंड अधिनियम के हिसाब से उत्तराखंड में मेयर पद का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष है। बौड़ाई ने कहा कि अब उत्तराखंड अधिनियम के हिसाब से वे मेयर प्रत्याशी नहीं रहीं। इसे लेकर वे उत्तराखंड उच्च न्यायालय में रिट दायर करने जा रही हैं। वह उच्च न्यायालय से अनुरोध करेंगी कि जब तक उनकी रिट पर सुनवाई नहीं हो जाती, तब तक काशीपुर में मेयर पद के चुनाव नहीं होने चाहिएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह पर्वतीय समाज से किसी अन्य उम्मीदवार को काशीपुर में लड़ाएंगी। बताते चलें कि पर्वतीय समाज से तमाम लोग भाजपा और कांग्रेस से मेयर सीट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और अपनी दावेदारी भी पेश कर चुके हैं, लेकिन इन पार्टियों का रुख पर्वतीय समाज के प्रति स्पष्ट न होने से कुछ लोग निर्दलीय तौर पर चुनाव में उतरने का मन बनाए हुए हैं। इनमें से एक कुसुम लता बौड़ाई भी हैं। नियम के मुताबिक उम्र कम होने से वह चुनाव लड़ाने से वंचित हो रही हैं। इसे लेकर उन्होंने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में रिट दायर करने का मन बनाया है। देखना है कि अब आगे क्या होने वाला है?
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011