December 23, 2024
Screenshot_20241223_084816_WhatsApp.jpg
Spread the love

रामनगर। ग्रीन फील्ड एकेडमी पीरुमदारा रामनगर द्वारा आयोजित प्रथम जीएफए कप वालीवाल प्रतियोगिता का रविवार को शुभारम्भ किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 21 विभिन्न विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रथम दिवस मुख्य अतिथि रामनगर विधायक दिवान सिंह बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर मैच का शुभारंभ किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री पूर्व में मंडी समिति अध्यक्ष राकेश नैनवाल, क्षेत्र के लोकप्रिय डॉक्टर निकुंज अग्रवाल, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता शिशुपाल सिंह रावत, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन सचिव प्रधानाचार्य हिमांशु जोश, उपसचिव पंकज मेहरा, मीडिया प्रभारी श्रीमती निधि मेहरा, बृजमोहन सिंह रावत, तेजपाल सिंह रावत, मनीष रावत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के खेल अध्यापक, ग्रीन फील्ड एकेडमी के समस्त स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद रहे।
आयोजकगण द्वारा आयोजन की सफलता के लिए समस्त विद्यालय परिवार एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे समस्त खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *