काशीपुर। रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय पूरे विश्व में मैत्री, सेवा एवं शान्ति की स्थापना के लिए कार्यरत अग्रणी संस्था के रूप में जाना जाता है। अवसर आपदा राहत का हो या शैक्षिक विकास का, स्वास्थ्य सेवाओं का हो या युवा शक्ति के जागरण का, हर क्षेत्र में रोटरी ने अनुकरणीय भूमिका निभाई है। विकासशील समाज के सामने जब-जब नई चुनौतियां उपस्थित हुईं, रोटरी को सेवा के नये आयाम और अवसर प्राप्त हुए। सदैव ही, रोटरी बन्धुओं की निःस्वार्थ सेवा ने जिस प्रकार रोटरी की भूमिका को समाज का एक महत्वपूर्ण अंग बना दिया है, आने वाले समय में भी पूरा विश्व रोटरी से इसी प्रकार योगदान की अपेक्षा करता है। केवीएस प्रीमियर ग्रुप भी सदैव ही समाज के प्रति अपने नैतिक दायित्वों को केन्द्र में रखकर सभी समाजिक एवं सेवा गतिविधियों को क्रियान्वित करता है। दोनों का ही एक समान लक्ष्य होने के कारण केवीएस प्रीमियर ग्रुप ने रोटरी को अपना सहयोगी बनाया तथा केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन का गठन किया गया। इसके पीछे यही दृष्टिकोण रहा है कि हमारी भावी पीढी जब भी अपने अतीत में झांक कर देखे तो उसे अपने परिवार के पूर्वजों द्वारा स्थापित समृद्ध परम्परा के दर्शन हो, एक ऐसी परम्परा के जिसमें हम सदैव स्वयं को न्यासी की भूमिका में पायें, न कि स्वामी की। केवीएस प्रीमियर ग्रुप द्वारा सदैव ही सेवा, सहयोग एवं व्यवहार में नैतिकता तथा सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते रहे हैं। केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल-कूद एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किये जा रहे हैं । हाल ही के कुछ वर्षों में केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन द्वारा एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल, काशीपुर में चार बैड एनबीएसयू से उच्चीकृत किये 12 बैड के आधुनिकतम एसएनसीयू हेतु आवश्यक समस्त उच्च चिकित्सा व अन्य उपकरण पूर्व में उपलब्ध कराये गये तथा प्रतिवर्ष उत्तराखण्ड टेक्नीकल यूनिवर्सिटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाता है। उदीयमान खिलाड़ियों में खेल-कूद के प्रति आकर्षण बना रहे जिसके लिए स्थानीय काशीपुर स्पोर्टस स्टेडियम में खेल का सामान एवं पीने के पानी के लिए वाटर कूलर उपलब्ध कराया गया है। कोविड महामारी के दौरान उत्तराखण्ड सरकार को 150 एलपीएस क्षमता का एक ऑक्सीजन प्लांट प्रदान किया गया। स्थानीय काशीपुर एवं रामनगर क्षेत्र के कई राजकीय एवं अन्य विद्यालयों का जीर्णोद्धार, कम्प्यूटर लैब, फर्नीचर, लेबोरेट्री सामान आदि का सहयोग किया गया। केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन द्वारा न केवल स्थानीय क्षेत्रों में अपने दायित्वों का निर्वाह किया जा रहा है, बल्कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को रामनगर स्थित टियारा होटल एण्ड रिजॉर्ट में रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3110 द्वारा आयोजित संगोष्ठी “नव उदय” के अवसर पर प्रदेश के पर्वतीय सुदूर क्षेत्रों में अपने सामाजिक कार्य का निर्वाह करने वाली सज्जन लाल मैमोरियल सोसायटी (रजि.), पिथौरागढ को केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन द्वारा रोटरी क्लब आफ काशीपुर के माध्यम से एक बोलेरो कार एवं एक पीने के पानी का टैंकर जिसकी अनुमानित लागत 18.00 लाख रूपये है, दिया गया जिसका सोसायटी द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मरीजों को इलाज के लिए समय पर अस्पताल पहुंचाना एवं छोटे स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने-जाने के लिए भी बोलेरो कार का उपयोग किया जायेगा तथा दुर्गम क्षेत्रों के लिए पानी के टैंकर को पेयजल की आपूर्ति हेतु उपयोग में लाया जायेगा जो कि वहां के निवासियों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ डि. गर्वनर नीरव निमेष अग्रवाल तथा अन्य स्थानों से आये गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। संगोष्ठी में पीडीजी देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, पीडीजी रविप्रकाश अग्रवाल, पीडीजी शरत चन्द्रा, पीडीजी किशोर कटरू, पीडीजी दिनेश शुक्ला, पीडीजी पवन अग्रवाल, चयनित मंडलाध्यक्ष राजेन विद्यार्थी, नेपाल से पधारे पीडीजी वासुदेव गोल्यान, एआरआरएफसी मिथिलेश झा के अतिरिक्त केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन की अध्यक्षा रो. रेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्पण जिन्दल एवं रोटरी मंडल 3110 के असिस्टेंट गर्वनर रो. आलोक प्रकाश, रो. सविता मेहरोत्रा, पीडीजी रवि प्रकाश अग्रवाल, रो. अतुल असावा, रो. राजीव शर्मा, रो. आलोक चतुर्वेदी, रो. सीए विनय कृष्णा, रो. प्राधीर गुप्ता, रो. आरती मेहरोत्रा, रो. सविता मेहरोत्रा, श्रीमती निधि सत्यामूर्ति, रो. रिचा टण्डन, रो. देव प्रिया उक्सा, रो. अनूप गुप्ता, रो. अनिल जोशी, रो. ओपी अग्रवाल, रो. जसवीर भाटिया, रो. अमित पाण्डेय, रो. अंकित अग्रवाल तथा इनरव्हील क्लब से श्रीमती सुरूचि सक्सेना, श्रीमती प्राची अग्रवाल, सूर्यांश अग्रवाल सहित अनेक रोटेरियन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर रो. राज मेहरोत्रा ने किया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011