December 26, 2024
Screenshot_20241225_213600_Gallery.jpg
Spread the love

काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (KDF), जो काशीपुर को “खुशहाल काशीपुर” बनाने के लिए समर्पित है, ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए “खुशहाल काशीपुर ऐप” का शुभारंभ किया। केडीएफ गठन के समय से ही काशीपुर की आम समस्याओं के प्रति जागरूक होकर उनके समाधान हेतु हर संभव प्रयास करता आ रहा है।केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि केडीएफ चाहता है कि काशीपुर का हर नागरिक उनकी संस्था से जुड़ते हुए अपनी समस्याओं को रख सके। इसे ध्यान में रखते हुए यह क्रांतिकारी ऐप लॉन्च किया गया है।

उन्होंने कहा कि आज मोबाइल हर व्यक्ति के पास है, और इसी को ध्यान में रखते हुए इस ऐप को विकसित किया गया है ताकि नागरिक अपनी समस्या को आसानी से पंजीकृत करा सकें।
शोभित अग्रवाल ने बताया कि यह ऐप काशीपुर को स्मार्ट और प्रगतिशील शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वहीं शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने ऐप की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप के माध्यम से:


• नागरिक अपनी समस्याओं की शिकायत आसानी से दर्ज कर सकते हैं।
• समस्या से संबंधित तस्वीरें और लोकेशन अपलोड कर सकते हैं।
• नगर निगम या अन्य विभागों के कार्यालयों में जाए बिना अपनी शिकायत का समाधान पा सकते हैं।


इस ऐप में दर्ज शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा।
राजीव घई ने इस परियोजना को सफल बनाने में शक्ति प्रकाश अग्रवाल जी और शोभित अग्रवाल (पुत्र श्री प्रमोद अग्रवाल जी) के अमूल्य योगदान का विशेष रूप से उल्लेख किया। उनकी दूरदर्शिता और अथक मेहनत के कारण ही यह ऐप संभव हो पाया है।

लॉन्च के अवसर पर सुशील कुमार, डॉ. के.के. अग्रवाल, डॉ. तरुण सोलंकी, चक्रेश जैन, डॉ. योगराज सिंह, प्रमोद अग्रवाल, और शक्ति अग्रवाल ने ऐप का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे और सभी ने इस कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह ऐप काशीपुर के विकास और समस्याओं के समाधान में एक नया अध्याय जोड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *