December 28, 2024
Screenshot_20241227_150434_WhatsApp.jpg
Spread the love


काशीपुर बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज लगातार विभिन्न क्षेत्रों में अपनी ख्याति को बढ़ाते हुए अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रहा है जहां एक और यहां के विद्यार्थी उच्च अंक प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक जीत रहे हैं वही खेल के क्षेत्र में भी उच्च स्थान प्राप्त कर रहे हैं इसके साथ-साथ विद्यार्थियों का जो सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है पढ़ाई के पश्चात उनके प्लेसमेंट उस क्षेत्र में भी संस्थान पीछे नहीं है यहां बताते चलें कि वर्ष 2024 में संस्थान के प्लेसमेंट विभाग द्वारा अपने विद्यार्थियों का देश की नामी मानी कंपनियों में चयन लगातार जारी है इस क्रम में संस्थान के यूजी विभाग ( एस सी गुड़िया आईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड हायर स्ट्डीज) ने वर्ष 2024 में अब तक 20 विद्यार्थियों का देश की विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट कराया है उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि विभाग के बीबीए, बीसीए, एवं बीकॉम ऑनर्स के लगभग 20 विद्यार्थी देश की उक्त जानी-मानी कंपनियों जैसे लेनसकार्ट, पेटीएम, टेक महिंद्रा लिमिटेड, जेनपैक्ट, एक्सेंचर, इबैक्स कैश लिमिटेड जैसी कंपनियों में कार्यरत है उक्त क्रम में आकांक्षा शर्मा लेंसकार्ट में सेल्स एग्जीक्यूटिव, सारा सिद्दीकी लेंसकार्ट में सेल्स एग्जीक्यूटिव, गौतम झा पेटीएम में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, करिश्मा शर्मा टेक महिंद्रा लिमिटेड में प्रोसेस एसोसिएट, इशा सेठी टेक महिंद्रा में प्रोसेस एसोसिएट, काव्या शर्मा टेक महिंद्रा में प्रोसेस एसोसिएट, नंदिनी भारद्वाज टेक महिंद्रा में प्रोसेस एसोसिएट, तुषार कुमार टेक महिंद्रा में प्रोसेस एसोसिएट, इशा सेठी जेनपैक्ट में टेक्निकल एसोसिएट, करिश्मा शर्मा जेनपैक्ट में टेक्निकल एसोसिएट, तुषार कुमार जेनपैक्ट में टेक्निकल एसोसिएट, अक्षय ओमकार जेनपैक्ट में टेक्निकल एसोसिएट, अंशिका अग्रवाल जेनपैक्ट में टेक्निकल एसोसिएट नंदिनी भारद्वाज एक्सटेंशन में टेक्निकल एसोसिएट काव्या शर्मा एक्सचेंजर में टेक्निकल एसोसिएट तन्मय अनेजा एक्सचेंजर में टेक्निकल एसोसिएट, नंदिनी शर्मा जेनपैक्ट में टेक्निकल एसोसिएट अंशिका अग्रवाल जेनपैक्ट में टेक्निकल एसोसिएट एवं सिमरन सिद्दीकी एबिक्स कैश लिमिटेड में सेल्स एग्जीक्यूटिव की पद पर प्लेस हुए है उक्त विद्यार्थी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं यह बताते चलें कि वर्ष 2024 में संस्थान के यूजी एवं पीजी विभाग के द्वारा प्लेसमेंट के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया गया है जैसे यूजी में 20 और एमबीए के लगभग 14 विद्यार्थी देश की जानी मानी कंपनियों में प्लेस्ड हुए हैं उक्त प्लेसमेंट संस्थान के प्लेसमेंट डिपार्टमेंट द्वारा कड़ी मेहनत के बाद कराया गया है।
यहां बताते चले की संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय संस्थान की एकेडमिक काउंसिल सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय सहित समस्त प्रबंध समिति लगातार विद्यार्थियों को उच्च प्लेसमेंट के लिए लगातार प्रयासरत है जिससे विद्यार्थी अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके।
उक्त विद्यार्थियों के चयन पर संस्थान के निदेशक (एकेडमिक्स) निदेशक (प्रशासन), प्राचार्य (लॉ)रजिस्टर यूजी,पीजी एवं लॉ, डीएसडब्ल्यू, डीन यूजी एवं पीजी सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *