काशीपुर। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) ने पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में केडीएफ के ट्रस्टी एवं सदस्यों ने कहा कि डा. मनमोहन सिंह का संपूर्ण जीवन भारतीय राजनीति, समाज और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान का प्रतीक रहा है। उनके नेतृत्व में देश ने आर्थिक सुधारों और विकास के नए आयाम देखे। डॉ. मनमोहन सिंह जी, का सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, निःस्वार्थ सेवा और देशहित में समर्पण सदैव हमारी प्रेरणा बना रहेगा। डा. सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और इसे वैश्विक स्तर पर मजबूत स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व और ज्ञान ने भारतीय समाज को एक नई राह दिखाई, जिसे हम सभी सदा स्मरण करेंगे।
काशीपुर डेवलपमेंट फोरम पूर्व प्रधानमंत्री को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है। साथ ही, उनके परिवारजनों और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता है। “जब तक यह देश रहेगा, आपकी सेवाएं और योगदान सदा अमर रहेंगे।”
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011