काशीपुर। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी कर ही दी। काशीपुर से दीपक बाली को मेयर हेतु मैदान में उतारकर पार्टी ने चुनावी मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना दिया है। भाजपा ने दीपक बाली जैसे तेजतर्रार और हिंदुत्व के उभरते चेहरे को प्रत्याशी बनाकर स्पष्ट संकेत दिया है कि चुनाव में दीपक बाली ही विरोधियों को टक्कर दे सकते हैं। उधर, मां मनसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू के निधन की खबर सुनकर दीपक बाली अपने समर्थकों से बेहद सादगी के साथ मिले दीपक बाली ने भाजपा हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से निश्चित ही वे इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे और मेयर सीट पर काबिज होने के बाद काशीपुर में विकास की अविरल धारा बहाने में कतई पीछे नहीं हटेंगे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011