काशीपुर ।भाजपा से मेयर पद के उम्मीदवार दीपक बाली ने बड़े ही सादगी के साथ पार्टी पदाधिकारियोंऔर अपने कुछ समर्थको के साथ नामांकन किया। मां मनसा देवी शोभायात्रा के प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू के दुखद स्वर्गवास के कारण नामांकन जुलूस नहीं निकाला।
इससे पूर्व होटल अनन्य में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को परिचित आत्मक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें दीपक वाली को मेरे पद का टिकट मिलने पर पदाधिकारी का कार्यकर्ताओं ने दिया श्री बाली ने भी सभी का हृदय की गहराइयों से स्वागत किया और केंद्रीय एवं प्रदेश के नेतृत्व तथा प्रदेश के युवा हृदय सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। श्री बाली ने शहर की जनता को अस्वस्थ किया कि उसने एक बार मौका दिया तो प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन काशीपुर का ऐसा विकास करूंगा कि जनता ने सोचा भी नहीं होगा।
मैं भलीभांती विकास करना और करना जानता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकजुट है, और इस बार नगर निकाय चुनाव में काशीपुर की देवतुल्य जनता के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जीत ऐतिहासिक होगी। विधायक त्रिलोक सिंह सीमा ने कहा कि हम सब एक थे और हैं। मेयर चुनाव जीतने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी ने हमें एक युवा और कर्मठ उम्मीदवार दिया है लिहाजा पार्टी के पदाधिकारी एवं एकजुट कार्यकर्ता मिलकर अपने इस युवा उम्मीदवार दीपक बाली को चुनाव लड़ाएगे और जीत के पिछले रिकॉर्ड टूटेंगे। प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक ने कहा कि भाजपा काशीपुर में पहले से भी बड़ा इतिहास रचने जा रही है और दीपक बाली अपनी चुनावी जीत के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि दीपक बालीअपने व्यवहार के चलते जनता के दिलों में वास करते हैं काशीपुर की जनता भारी वोटो से चुनाव जीतने के लिए तैयार बैठी है जो विपक्षी दलों के बहकावे में नहीं आएगी। पार्टी के काशीपुर निकाय प्रभारी पूर्व राज्य मंत्री तरुण बंसल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बात का ध्यान रखें पार्षद पद के उम्मीदवार अपने साथ-साथ मेयर के लिए भी वोट मांगे।
इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मोहन बिष्ट ने किया। चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गिरीश चंद्र तिवारी नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल रजत सिद्धू चिम्मनलाल छाबड़ा अनिल शर्मा अश्वनी छाबड़ा प्रशांत पंडित अर्जुन सिंह अजय टंडन सुधा शर्मा निपेंद्र चौहान राहुल पैगिया राहुल कश्यप बबली बजाज राकेश अग्रवाल अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन सुधा शर्मा वैशाली गुप्ता अनिल महेंद्र खुराना जसवीर सिंह सैनी रवि पाल श्याम अरोरा सरदार जसवीर सिंह मुकेश चावला मनीष चावला हर्ष बाली अमन वाली सहित सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011