काशीपुर। ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी स्थित प्राइमरी विद्यालय में “फुहार” (वंचित बच्चों व जरूरतमंदों को दें खुशी के अनमोल पल) कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें काशीपुर बार एसोसिएशन के द्वारा स्कूल के बच्चों को ट्रैकसूट, बैग, गरम कपड़े व बच्चों की जरूरत का सामान दिया गया। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सवाल जवाब, पहेली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काशीपुर बार एसोसिएशन, काशीपुर के सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उप-सचिव सूरज कुमार, वीरभूमि ग्रीन्स की ओर से रमन मेहरोत्रा, दीपक बुधानी, प्रदीप ठाकुर, स्कूल की प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगण इत्यादि उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011