January 4, 2025
Screenshot_20241231_141318_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल द्वारा पार्टी से अधिकृत किए गए 40 वार्डों के पार्षदों के साथ बैठक कर इस चुनाव में बेहतर से भी बेहतर प्रदर्शन करने का आहवान करते हुए जनता के बीच अधिक से अधिक रहने का आहवान किया गया। संदीप सहगल ने आहवान किया कि पार्षद प्रत्याशी अपने साथ ही मेयर प्रत्याशी के लिए भी प्रचार प्रसार कर मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का आग्रह करें। इसी तरह वे भी पार्षदों को जिताने की अपील प्रत्येक वार्ड में करेंगे। सभी ने एकसुर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाए रखने और इस चुनाव में हर हाल में जीत हासिल करने का संकल्प लिया।इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सहयोगी जनों के साथ ही 40 वार्डों के प्रत्याशियों में मीनू रावत, रवि पपनै,
महेन्द्र चौधरी,
श्रीमती लक्ष्मी देवी,
कदीर अहमद, ऐलम सिंह, कश्मीर सिंह, आनन्द कुमार,
सत्येन्द्र सिंह, श्रीमती मुनेश देवी, श्रीमती पूनम, अब्दुल कादिर, ओपन अफरोज जहां, श्रीमती रजमा अनीस अंसारी ओपन, सरफराज, श्रीमती जीनत बानो, अंजना अरोड़ा, श्रीमती बबीता,
वसीम सैफी, नजमी अंसारी, श्रीमती गीता चौहान, श्रीमती सभा सैफी, श्रीमती मल्कीत कौर, संजेश चन्द्र सागर,
विनोद शर्मा, हेमन्त सचदेवा, श्रीमती पूजा जोशी, विजय भारती, ललित मोहन, सुमित प्रजापति, विरेन्द्र कश्यप, राशिद हुसैन, शाह आलम, श्रीमती इकरा खान, मोहित चौहान, श्रीमती अनम जहां, उस्मान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *