January 4, 2025
Screenshot_20250101_151737_WhatsApp.jpg
Spread the love

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फूट-फूट कर रोए समाजसेवी गगन काम्बोज

काशीपुर। मेयर का चुनाव न लड़ने के लिए गगन कांबोज ने काशीपुर क्षेत्र की जनता और अपने समर्थकों से माफी मांगी। रामनगर रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर गगन कांबोज ने मीडिया के माध्यम से काशीपुर की जनता से आहवान किया कि जैसा समर्थन और प्यार अब तक आपके द्वारा उन्हें दिया गया है, उसे यथावत बनाये रखें। इस चुनाव में उनकी पूरी टीम भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली की जीत सुनिश्चित करने के लिए आज से ही जुट गई है। इस दौरान गगन कांबोज ने मां मनसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की और कहा कि उनके असामयिक निधन से वह बेहद दुःखी हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर में 2008 की पुनरावृत्ति किसी भी हाल में नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता मुंहतोड़ जबाव देगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरे उतरेंगे। कहा कि इस मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली की रिकार्ड तोड़ विजय होगी और काशीपुर में भगवा लहरायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *