January 4, 2025
Screenshot_20250101_162144_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल की जीत दर्ज कराने के लिए 23 जनवरी को होने वाले मतदान में भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान को गति दी गई जिसके अंतर्गत वार्ड नंबर 40 आर .के पुरम गली नंबर 1 से 7 , मानपुर रोड पर घर-घर जाकर महिला कांग्रेस ने जनसंपर्क किया। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस महिला नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत लोगों को बताया कि नगर के अवरुद्ध विकास एवं अनेक ज्वलंत समस्याओं का निवारण न होने पर एकमात्र भाजपा के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता आज तमाम समस्याओं से जूझते हुए क्षेत्र के विकास को तरस रही है, उन्होंने कहा कि एक दशक होने को है, रामनगर रोड पर आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। वहीं, करीब आठ साल में रोडवेज के समीप बना आरओबी आज भी दिक्कत का सबब बना है। इस आरओबी के नीचे सौंदर्यीकरण होना चाहिए था, जो कि नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर माइनर का बजट आने के बावजूद अभी तक उसका कार्य आरंभ नहीं हो सका है। इसके अलावा क्षेत्र की तमाम सड़कें खस्ता हालत में हैं। उनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है।. वहीं महिला कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री अलका पाल ने कहा कि टूटी सड़कें और सड़कों पर बहता सीवर का गंदा पानी इस चुनाव में अहम मुद्दा रहेगा और भाजपा की पोल खोल रहा है। कूड़ा निस्तारण की ठोस व्यवस्था न होने से क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ रहा है। अब समय आ गया है कि हर हाल में कांग्रेस पार्टी को ही चुनकर काशीपुर का समग्र विकास करना होगा। इस मौके पर महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह,अलका पाल , पूर्व महानगर अध्यक्ष श्रीमती उमा वात्सल्य,श्रीमती अजीता शर्मा,शमा कुरैशी ,श्रीमती रंजना गुप्ता आदि महिलाएं शामिल रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *