January 6, 2025
Screenshot_20250103_195011_Facebook.jpg
Spread the love

विभिन्न वार्डों में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को मिला भरपूर सहयोग और समर्थन

काशीपुर। कड़कड़ाती ठंड में कांग्रेस कार्यकर्ता गर्मी का अहसास कराते नजर आ रहे हैं।‌ मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट को भारी वोटों से जिताने के लिए उनका जोशो-खरोश बुलंदी पर है।‌ कांग्रेस कार्यकर्ता जिस ओर आ-जा रहे हैं, मतदाताओं का उन्होंने भरपूर प्यार, सहयोग और समर्थन मिल रहा है। वे मतदाताओं को सत्ताधारी पार्टी की विफलताओं से अवगत करा रहे हैं। वहीं मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क करते हुए केंद्र व प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न वार्डों में सुबह, दोपहर और देर सायं तक चुनाव प्रचार करने में जुटे संदीप सहगल एडवोकेट जनता को याद दिला रहे हैं कि डबल इंजन सरकार का नारा देने वालों ने ट्रिपल इंजन के बावजूद काशीपुर की क्या दुर्गति कर डाली। वह काशीपुर, जो कांग्रेस राज में सिर्फ और सिर्फ चहुंमुखी विकास के लिए पहचाना जाता था, आज विकास के लिए तरस रहा है।‌ उन्होंने कहा कि विकास की सोच कांग्रेस के अलावा किसी को पता ही नहीं है। इस सोच को भविष्य में मूर्तरूप देने के लिए आगामी 23 जनवरी को हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर कांग्रेस को कामयाब करें। जसपुर खुर्द में बांसियोवाला मंदिर क्षेत्र, चैती गांव, वैशाली कालौनी, कृष्णा वार्ड-3 दौरान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा। मतदाताओं ने अपना पूरा सहयोग व समर्थन कांग्रेस को देने का भरोसा दिलाया, जिससे कांग्रेस प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता जोश से लबरेज हो गये। विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार के दौरान मनोज जोशी एडवोकेट, सत्य प्रकाश अग्रवाल, मुशर्रफ हुसैन, शफीक अहमद अंसारी, महेंद्र बेदी, वीरेंद्र, महेंद्र चौधरी, वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी करणआर्य, रोहन चौधरी, सोमपाल चौधरी, सुखराज सिंह, महेंद्र सिंह, कपिल कुमार, डॉ. हरिओम सक्सेना, ब्रजकिशोर, संजय रावल, संजय रावत, विवेक कौशिक, नितिन कौशिक आदि भारी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *