काशीपुर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर अनेक महिलाओं एवं पुरुषों ने भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी मेयर प्रत्याशी दीपक बाली एवं पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से चुनाव जिताने का संकल्प लिया। मेयर प्रत्याशी श्री बाली और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा और श्री बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त वाली द्वारा इन महिलाओं को भाजपा में शामिल किया गया।
भाजपा में शामिल होने वालों में यशोदा मुन्नी कामिनी देवी लक्ष्मी सीमा अग्रवाल बबीता देवी श्वेता सिंह मीना चौधरी नंदिनी राजेश सक्सेना किरण सक्सेना ममता शर्मा भूतेश्वरी रजनी पाल कुलवंत कौर गीता रावत मनी चौधरी गीता अग्रवाल जीनत श्वेता एडवोकेट प्रीति वर्मा आशा सैनी सर्वेश कश्यप सुरजी बिष्ट किरण निशा शर्मा निशा चौहान आकाश सक्सेना अभिषेक राम सहित अनेक महिला और पुरुष शामिल है
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011