नगर निकाय चुनाव के तहत मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। काशीपुर के वार्ड संख्या 7 हेमपुर इस्माइल दक्षिणी से भारतीय जनता पार्टी पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया। प्रचार के दौरान उन्होंने इस वार्ड के अलग-अलग इलाकों में वार्डवासियों से संपर्क कर वार्ड के लिये अपने विजन और कार्यक्रमों के बारे में बताया।
प्रचार के दौरान वार्ड संख्या 7 से भाजपा प्रत्याशी बलकार सिंह ने कहा कि में अपने वार्ड के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं और जनता की जो भी समस्याएं होंगी उन समस्याओं का समाधान करने के लिए में हमेशा तैयार रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद से मैं जरूर जीतूंगा और वार्ड के हर व्यक्ति के हक और उनकी बेहतरी के लिए कार्य करूंगा। उन्होंने वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाए। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने की अपील की है। प्रचार के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011