काशीपुर। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल की भारी वोटो से जीत दर्ज कराने के लिए महिला कांग्रेस नेत्रियों ने डोर-2-डोर जन संपर्क अभियान को गति दी। इस दौरान सैंकड़ों महिलाओं ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को अपना भाई मानकर समर्थन दिया ।हिम्मतपुर गांव, मंगल बाजार, कुंडेश्वरा, गलबलिया कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में घर-घर प्रत्येक वार्डो की गलियों में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के हक में वोट की अपील की। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस नेत्री इंदुमान ने कहा कि काशीपुर नगर निगम की जनता भाजपा मेयर बनाने के बाद से विकास की काफी कमी हुई है और विकास भी काफी पिछड़ा है क्योंकि नगर निगम बनने के बाद से ही बार बार महानगर की जनता ने भाजपा मेयर बनाया जो विकास के वादे करके नगर की जनता को सुनहरे सपने दिखाकर महानगर को कस्बा ही बना दिया लेकिन इस बार जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली। जनसंपर्क के दौरान नगर की तमाम महिलाओं ने अपनी पीड़ा व्यक्त की उन्होंने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था से लेकर पथ प्रकाश व्यवस्था खस्ताहाल अवस्था में है। तथा नगर की समस्याओं को लेकर निगम के बार-बार चक्कर काटने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती इस बार जनता ही बदलाव चाहती है जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस नेत्रियों ने कहां कि इस बार धनबल और झूठे वादों को सिरे से नगर की सम्मानित जनता नकारेगी क्योंकि भाजपा के लोग वादों के नाम पर भोलीभाली जनता को बहला-फुसलाकर चुनाव के समय वोट हथियाने का काम करते है। भाजपा के जनप्रतिनिधि जीतने के बाद विकास को गति नहीं फिसड्डी साबित करते हैं. सैकड़ों महिलाओं ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को अपना समर्थन दिया और भाई बनाकर उन्हें संकल्प दिया कि आगामी 23 तारीख को वह अपना कीमती वोट हाथ के पंजे पर मुहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएंगे। इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह,मीनू सहगल ,अजीता शर्मा, कुमकुम , रंजना गुप्ता शिल्पी अग्रवाल, सोनिया कपूर,गीता टंडन,दिव्या मेहरोत्रा,अनमोल , संगीता गुप्ता, रीना अग्रवाल, शालिनी, रेनू अग्रवाल आदि महिलाएं शामिल रही
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011