कहीं लड्डुओं से तोला तो कहीं माला पहनाकर कर दिया जा रहा है समर्थन
नुक्कड़ सभाओं में उमड रही है भारी भीड़
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के भाजपा में आने से बढ़ गई है पंजे की धड़कन
काशीपुर । पीछे सैकड़ो भाजपाइयों की भीड़ और आगे चल रहे हैं दीपक बाली जय श्री राम और और चप्पा चप्पा भाजपा के नारो से पूरा काशीपुर गूंज रहा है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है पूरा नगर निगम क्षेत्र भाजपामय बनता नजर आ रहा है। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं सहित सैकड़ो कांग्रेसियों के भाजपा में शामिल होने से विरोधी उम्मीदवारों के होंशले पस्त होते नजर आ रहे हैं। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के प्रति मतदाताओं के भारी रुझान को देखते हुए विरोधी दलों में पूरी तरह से बेचैनी है। दीपक बाली द्वारा काशीपुर का काशी की तरह ही विकास करने के वायदे का मतदाताओं पर खासा असर पडा है। उन्हें स्पष्ट नजर आ रहा है कि दीपक बाली चुनाव जीते तो केंद्र में राज्य सरकार की मदद से निश्चित रुप से काशीपुर का चहुंमुखी विकास करेंगे। उधर दीपक बाली लगातार धुआंधार प्रचार में लगे हुए हैं उन्हें नुक्कड़ सभाओं में भारी समर्थन मिल रहा है। भारी संख्या में मौजूद व्यापारियों ने आशीष अरोड़ा बॉबी के साथ नगर निगम प्रांगण में लड्डुओं से तोला वही वैश्य समाज का रुझान भी पूरी तरह से भाजपा की तरफ नजर आ रहा है। दीपक बाली का कहना है कि उन्हें सभी वर्गों का जोरदार समर्थन मिल रहा है। दीपक बाली ने आज नवीन जूनियर स्कूल के मोड़ से वार्ड नंबर 31की पार्षद प्रत्याशी रेखा रानी के साथ में जोरदार चुनाव प्रचार किया। श्री बाली जिधर भी गए मतदाताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और शानदार जीत का भरोसा दिया। उधर दुर्गा भवन कमेटी पंजाबी रामलीला कमेटी एवं पंजाबी समाज द्वारा दीपक बाली को अपना समर्थन दिया गया। आवास विकास में दशमेश स्वीट्स के सामने पुष्कर सिंह बिष्ट के कार्यालय का श्री बाली ने उद्घाटन किया यहां सैकड़ो लोगों ने दीपक बाली और पार्षद प्रत्याशी पुष्कर सिंह बिष्ट को समर्थन का आश्वासन दिया। यहां के बाद बाजपुर रोड पर गुरुद्वारे के पास वार्ड संख्या 4 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी सीमा सागर के चुनाव कार्यालय का दीपक बाली ने उद्घाटन किया और गुरुद्वारों में माथा टेकने के बाद जनसंपर्क किया। यहां मतदाताओं के मिले शानदार समर्थन से दीपक बाली भाव विभोर हो गए। मतदाताओं ने कहा कि तैयार हो जाओ दीपक बाली मेयर की कुर्सी पड़ी है खाली। भाजपा जिंदाबाद पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारों से पूरा माहौल भाजपामय नजर आया। उधर श्री बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली भी अपनी दर्जनों महिला साथियों के साथ दिन-रात चुनाव प्रचार में लगी हुई है और मतदाताओं से मिल रहे समर्थन से वे पूरी तरह आश्वस्त है कि दीपक बाली काशीपुर के अगले मेयर होंगे। भाजपा का युवा मोर्चा भी विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर युवाओं को भाजपा के समर्थन में जोड़ रहा है जनसंपर्क के दौरान जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा जिला महामंत्री मोहन बिष्ट सीमा चौहान सुधा शर्मा चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग नगर मंडल अध्यक्ष रजत सिद्धू अभिषेक गोयल रविंद्र राणा बिट्टू राणा गुरबख्श सिंह बग्गा अनिल डाबर मनीष श्रीवास्तव गगन कंबोज वैशाली गुप्ता सूरज कंबोज मोहित प्रधान पूर्व पार्षद कृष्ण अवतार राजीव अरोरा बच्चू गोविंद राम वरुण अग्रवाल विनोद सिंह नेगी डॉ विजय शर्मा रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लखचोरा पुष्प अग्रवाल समीर चतुर्वेदी महुआ खेड़ा अध्यक्ष संजीव कुमार सर्वेश बाली ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बृजेश पाल प्रतीक अग्रवाल अमन गुप्ता अरविंद रस्तोगी मुकेश पाहवा मनोज बाली हर्ष बाली राधेश्याम प्रजापति प्रशांत पंडित मुकेश चावला,अभिताभ सक्सेना एडवोकेट, सरबजीत सिंह मनोज मनराल अमित सिंह विपिन अरोरा विनीत चौधरी राज दीपिका मधुर मंजू यादव रीति नागर प्रियंका अग्रवाल कमलेश कुमार हर्ष रत्नाकर कमल राही सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक साथ रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011