काशीपुर। महानगर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट को भारी वोटों से जिताने के लिए जी-तोड़ मेहनत की जा रही है। कंपकंपाती ठंड से बेपरवाह कांग्रेसी महिलाओं की टीम शहर के विभिन्न वार्डों में घूमकर कांग्रेस की विशेषताएं मतदाताओं को बता रही हैं। साथ ही यह भी अवगत करा रही हैं कि उन्हें कांग्रेस का मेयर ही क्यों चुनना चाहिए। महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह, कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह, श्रीमती इंदु मान, श्रीमती अलका पाल, श्रीमती लता शर्मा आदि द्वारा मतदाताओं को बताया जा रहा है कि कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल शहर में ही रहते हैं और किसी भी कार्य हेतु हर समय उपलब्ध रहने वाले व्यक्ति हैं, जबकि भाजपा मेयर प्रत्याशी शहर से 8-10 किलोमीटर दूर रहते हैं। ऐसे में किसी भी कार्य के लिए उनके पास जाने में खासा वक्त लगेगा और उनके आलीशान बंगले के अंदर जाने में हिचकिचाहट भी महसूस होगी। कांग्रेस नेत्रियों द्वारा मतदाताओं को बताया गया कि कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एक अधिवक्ता एवं समाजसेवी हैं जबकि भाजपा मेयर प्रत्याशी का समाज सेवा से दूर तक लेना देना नहीं है। उनका मकसद किसी भी तरह मेयर की कुर्सी हासिल करना है। इससे पूर्व वे आम आदमी पार्टी से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। यह सभी जानते हैं। इसलिए सिर्फ कुर्सी का सपना संजोने वाले व्यक्ति को अपना वोट न दें। काशीपुर के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को वोट दें, क्योंकि विकास की अविरल धारा बहाने में सिर्फ कांग्रेस ही सक्षम है। इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह,मीनू सहगल,लता शर्मा , अलका पाल,अजीता शर्मा, कुमकुम , रंजना गुप्ता शिल्पी अग्रवाल, रोशनी बैगम,सोनिया कपूर,गीता टंडन,दिव्या मेहरोत्रा,अनमोल , संगीता गुप्ता, रीना अग्रवाल, शालिनी, रेनू अग्रवाल आदि महिलाएं शामिल रही.
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011