काशीपुर। नगर निगम चुनाव में मेयर सीट पर रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करने के लिए चुनाव प्रचार में जुटी मॉर्निंग टीम के सदस्यों ने आज प्रातः साढ़े सात बजे से टीम प्रभारी ब्रह्मा पाल एवं सह प्रभारी इंदर कुमार सेठी के के साथ मिलकर सत्यम पैलेस, शुगर फैक्ट्री क्षेत्र, टांडा उज्जैन व खड़कपुर रोड पर घर-घर और दुकान-दुकान जाकर जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से आगामी 23 जनवरी को हाथ के पंजे के निशान पर मोहर लगाकर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने कि आहवान किया। इस दौरान ब्रह्म पाल , इंदर सेठी, उमेश जोशी , मनोज जोशी , प्रदीप जोशी ,शुभम उपाध्याय , सुभाष पाल , विजय यादव, अनिल शर्मा सलाहकार , राजेश कुमार सलाहकार।,गिरीश अधिकारी सलाहकार ,विधु शर्मा सलाहकार , मनीष पाहवा ,राकेश गुप्ता ,राजा भैया ,संदीप चतुर्वेदी , उमेश कांडपाल,निष्चित गुडिया,अब्दुल अकील खा (पप्पू), प्रदीप बजाज, असलम वकील. अकीब सैफी सलाहकार, सी.बी.धोवल आदि कांग्रेस जन सामिल रहे
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011