काशीपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली का चुनाव प्रचार तूफानी रफ्तार से चल रहा है। वे जहां भी जा रहे हैं, मतदाताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत कर उन्हें बम्पर वोटों से जिताने की बात कही जा रही है। शुक्रवार की शाम को अपने चुनाव प्रचार को आगे बढ़ते हुए उन्होंने मोहल्ला ओझान स्थित यादव सभा में भाजपा पार्षद प्रत्याशी नीरज चंद्रा के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को भारी जनसमर्थन प्राप्त हुआ। उनका स्वागत कर मतदाताओं ने स्पष्ट कहा, इस बार वोट भाजपा से कमल को। इस मौके पर भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से चुनाव में विजय श्री प्राप्त करने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता काशीपुर का विकास करना रहेगी। उन्होंने कहा कि गिरीताल एवं द्रोणा सागर का जन अपेक्षाओं के आधार पर सौंदर्यीकरण कराना भी उनके एजेंडे में शामिल है। चुनाव जीतने के बाद इस ओर कदम बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता गुरविंदर सिंह चंडोक, अभिषेक गोयल,आशीष अरोड़ा बॉबी, के साथ भगवान दास, गणेश, सुंदरलाल, नरेश, सर्वेश, दिवाकर, शुभम, रजत, यश, राजकुमार, जसवंत, नन्हे, प्रेम, विनय आदि सैकड़ो मोहल्ले वासी उपस्थित रहे
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011