काशीपुर। जसपुर विधायक आदेश चौहान ने भाजपा मेयर प्रत्याशी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उन्हें राजनीति की तनिक भी जानकारी नहीं है। यदि होती तो वे अनर्गल बयानबाजी के बजाय काशीपुर के विकास काशीपुर के विकास की बात करते। उन्होंने कहा कि उनके की जा रही से सिर-पैर की बयानबाजी से स्पष्ट होता है कि उनका मकसद किसी भी तरह से मेयर की सीट पर काबिज होना है, लेकिन जनता इस मकसद को कामयाब नहीं होने देगी। जसपुर विधायक ने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचार के दौरान लगातार श्री बाली अपना स्टेटमेंट दे रहे हैं, कि गुंडागर्दी नहीं होने दूंगा, लव जिहाद नहीं होने दूंगा… आदि-आदि। उन्होंने तीखे शब्दों में भाजपा मेयर प्रत्याशी और काशीपुर की जनता से सवाल किया कि बतायें, एक मेयर के संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य क्या हैं ? साथ ही अपने सवाल का जवाब भी जसपुर विधायक श्री चौहान ने खुद ही दिया। उन्होंने कहा कि मेयर का संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य अपने क्षेत्र का विकास करना है। गुंडागर्दी और लव जिहाद जैसे मामलों पर लगाम कसने की जिम्मेदारी पुलिस एवं प्रशासन की है। श्री चौहान ने कहा कि काशीपुर में विकास का वह पहिया पूरी तरह थम गया, जिसे विकास पुरुष पं. नारायण दत्त तिवारी ने गति प्रदान की थी। श्री चौहान ने कहा कि बेहतर होता यदि भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास के मुद्दे पर कुछ कहते। विधायक श्री चौहान ने कहा कि गुंडागर्दी संबंधी बयान पुलिस एवं प्रशासन को लगातार अपमानित कर रहा है। क्योंकि गुंडागर्दी रोकने का काम पुलिस एवं प्रशासन का है, और प्रशासन अपना कार्य पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा मेयर प्रत्याशी को अपने इस बयान के लिए प्रशासन एवं आम जनता से माफी मांगनी चाहिए। जसपुर विधायक ने दो टूक कहा कि यदि भाजपा मेयर प्रत्याशी में हिम्मत है तो वह बतायें कि बीस वर्षों में भाजपा ने काशीपुर में विकास के कौन से कीर्तिमान स्थापित किये। उन्होंने कहा कि काशीपुर का विकास कांग्रेस पार्टी द्वारा ही किया गया, जिसे भाजपा ने अवरुद्ध कर दिया। इस अवरुद्ध विकास को कांग्रेस का मेयर ही गति दे सकता है। उन्होंने काशीपुर के मतदाताओं से आहवान किया कि भाजपा के बहकावे से दूर रहकर आने वाली 23 जनवरी को अधिक से अधिक वोट देकर संदीप सहगल को अपना मेयर चुनें और काशीपुर में विकास का मार्ग प्रशस्त करें।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011