काशीपुर। राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने हल्द्वानी से काशीपुर पहुंचकर अपने मित्र राज्य आंदोलनकारी एवं भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक वाली को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
श्री पाठक ने काशीपुर के अन्य राज्य आंदोलनकारी से भी संपर्क किया और उनसे अनुरोध किया कि वह अपने पुराने साथी दीपक बाली को भारी मतों से चुनाव जिताएं और उनकी इस चुनाव में पूरी मदद करें। यदि श्री बाली चुनाव जीते तो निसदेह काशीपुर का शानदार विकास होगा क्योंकि वे समाज सेवा के साथ-साथ विकास के क्षेत्र में भी गहरी पकड़ रखते हैं और सभी वर्गों के लोग उन्हें सम्मान की नजर से देखते हैं। श्री पाठक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए शोभित गुड़िया के साथ दीपक बाली के चुनाव कार्यालय में पहुंचे और पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि श्री बाली एक नेक इंसान है और अच्छे समाजसेवी भी हैं। उनका दोस्त होने के नाते मैं आज काशीपुर आया हूं और दीपक वाली को चुनाव में समर्थन देने की घोषणा करता हूं। उन्होंने काशीपुर की जनता से भी अपील की कि वह किसी के बहकावे में आने की बजाय केवल दीपक वाली को ही अपना स्नेह सहयोग और आशीर्वाद दे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011