नैनीताल। निकाय चुनाव जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है, वैसे वैसे वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी महक बक्श की लहर और तेजी से दौड़ती जा रही है। वार्ड नंबर 7 में चप्पे-चप्पे पर निर्दलीय प्रत्याशी महक बक्श की गूंज सुनाई दे रही है। निर्दलीय प्रत्याशी महक अपना चमकता-दमकता चेहरा लेकर जहां भी जा रही है मतदाता उन्हें फुल सपोर्ट करते हुए इस चुनाव में भारी वोटों से जिताने का भरोसा दिला रहे हैं। इससे निर्दलीय प्रत्याशी एवं उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं। बदलाव की लहर के बीच सर्व समाज का निर्दलीय प्रत्याशी महक बक्श को अपार सहयोग को समर्थन मिल रहा है। जगह-जगह “परिवर्तन की चली बयार निर्दलीय प्रत्याशी महक बक्श अबकी बार” का नारा बुलंद हो रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी महक मतदाताओं से आह्वान कर रही हैं कि इस बार विरोधियों को चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी महक विरोधियों पर तीखा हमला बोल रही हैं। उनका कहना है वार्ड नंबर 7 सूखाताल में विरोधी खेमे में खलबली मची हुई है निर्दलीय प्रत्याशी महक ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कितनी ही बड़ी फौज इकट्ठा कर लें किन्तु इस चुनाव में उसकी हवा निकलना तय है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011