November 1, 2024
20240620_111400.jpg
Spread the love

राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर बना ओवरऑल चैंपियन।

काशीपुर। एस सी गुड़िया आईएमटी के प्रांगण में दो दिवसीय चल रही कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला ट्रैकिंग एवं फिटनेस प्रतियोगिता का आज दिनांक 19 जून 2024 को सफलतापूर्वक समापन हुआ। उक्त प्रतियोगिता में सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी जबकि पीएनजी कॉलेज रामनगर उपविजेता रहा । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने विजेता , उप विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल, टी-शर्ट एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया उन्होंने इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को साधुवाद दिया उन्होंने इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजन के लिए कुमाऊं विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि डॉक्टर नागेंद्र शर्मा देश में खेल के जगत में एक महान हस्ती हैं जिनका समर्पण हमेशा हमें याद रहेगा और प्रोत्साहित करता रहेगा उनके द्वारा कई वर्षों से आयोजित प्रतियोगिताओं से जो सीख संस्थान को प्राप्त हुई है उसका लाभ भविष्य में भी लगातार मिलता रहेगा । उन्होंने अंत में संस्थान की चेयरमैन श्रीमति विमला गुड़िया जी की ओर से सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। डॉ नागेंद्र शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए एस सी गुड़िया आईएमटी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 15 वर्षों में संस्थान में विश्विद्यालय द्वारा आयोजित जो भी प्रतियोगिताएं संस्थान को सौंपी गई है उसका सफल संचालन किया है। जिसके लिए पूरी आई एम टी परिवार बधाई का पात्र है । उन्होंने बताया कि इससे विश्व विद्यालय टीम का चयन होगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपना साधुवाद देते हुए शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व प्रथम दिवस कॉलेज के प्रांगण में कंपीटिशन शुभारंभ दिनांक 18 जून 2024 को कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा, संस्थान के निदेशक डाक्टर केवल कुमार, प्राचार्य यूजी डाक्टर निमिषा अग्रवाल, निदेशक प्रशासन और प्रतियोगिता के आयोजक सचिव पवन कुमार बख्शी, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में एमबीपीजी हल्द्वानी, पीएनजी कॉलेज रामनगर, सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज रुद्रपुर, एवं एस सी गुड़िया आईएमटी सहित कुल चार टीमों के 38 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। उक्त प्रतियोगिता में शॉट पुट, वुडबॉल, मिनी गोल्फ, टग ऑफ वार, क्रिकेट बॉल थ्रो, 50 मीटर रन, बैंड नी सीटअप , रनिग कैरी विद पार्टनर। कुल आठ खेल होंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मिनी गोल्फ और शॉट पुट से हुआ। प्रतियोगिता का समापन कल दिनांक 19 जून को प्रातः पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवाल कुमार ,निदेशक प्रशासन एवं प्रतियोगिता का आयोजन सचिव पवन कुमार बख्शी प्राचार्य यूजी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, लॉ कॉलेज के रजिस्टर सुधीर दुबे, रजिस्टर यूजी पीजी विशाल शर्मा डॉक्टर वीरेंद्र कुमार , डॉक्टर सचिन गुप्ता , डॉक्टर दीप्ति भटनागर,आरडी शर्मा ,अरशद अली , रितेश कंडारी अतुल गंभीर, विकल्प गुड़िया ,सुमित शर्मा, कुलदीप शर्मा ,गौरव पाठक, आनंद सिंह, अंकुश शर्मा, आकांक्षा बाटला , आशुतोष कुमार, सहित टीमों मैनेजर एवम ऑफिशियल में सर्व श्री लोकेश पांडे, राजेंद्र सिंह नेगी, अखिलेश मठपाल, जय पांडे , श्वेता जोशी, रंजना पाठक, श्वेता भाकुनी, मनजोत कौर, राजेंद्र कुमार, अर्पित वत्सल , सुरेंद्र सिंह नेगी।आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता एवं पंकज रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *