January 13, 2025
Screenshot_20250113_103539_Drive.jpg
Spread the love

काशीपुर श्रीराम संस्थान में स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस आयोजन में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह ने कहा कि हर साल 12 जनवरी का दिन देश में स्वामी विवेकानंद जयंती के तौर पर मनाया जाता है। उनके ओजपूर्ण विचार हर वर्ग, जाति और धर्म के लोगों को हमेशा प्रेरित करते रहे हैं। निराशा से भरे जीवन को ऊर्जा से भर देने वाले उनके विचारों के चलते ही स्वामी जी के जन्मदिन को देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
संस्थान के प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद अपने शक्तिशाली व तर्कयुक्त विचारों से सामने वाले का नजरिया बदलने की क्षमता रखते थे। उनकी इसी प्रभावशाली आभा और दुनिया में भारत की एक अलग पहचान बनाने के लिए देश उन्हें उनकी जयंती पर नमन करता है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को स्वामी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान की प्रध्यापिका डॉ० प्रतिभा राघव ने किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, समस्त प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *