मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी से पूछे कि विकास कहां से कराएगे : दीपक बाली
चुनाव प्रचार में राम और उषा भी कर रहे हैं पूरी मेहनत
काशीपुर ।जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है भाजपा चुनाव प्रचार में अपने विरोधियों पर लगातार भारी पड़ती जा रही है। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने मतदाताओं से अपील की है कि वह 23 जनवरी को सबसे ऊपर के चुनाव चिन्ह कमल पर ही मोहर लगाएं और कांग्रेस व अन्य विरोधियों के बहकावे में आने से बचे। उन्होंने कहा कि भाजपा के सामने कांग्रेस कही नहीं टिक पा रही है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनीत चौधरी जैकी युवा मोर्चा जिला प्रभारी राहुल पैगिया युवा मोर्चा रैली प्रभारी रवि पाल आदि की कड़ी मेहनत से जो युवा बाइक रैली निकाली गई उसने विरोधियों में खलबली मचा दी है क्योंकि इस रैली से सिद्ध हो गया है कि काशीपुर क्षेत्र का युवा केवल भाजपा के साथ है।
वही मातृशक्ति द्वारा भी जिस तरह से भाजपा को समर्थन दिया जा रहा है और भाजपा महिला मोर्चा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोक दी है उससे भी विरोधी भयभीत है साथ ही पूर्व मेयर श्रीमती उषा चौधरी और वरिष्ठ भाजपा नेता राम मल्होत्रा द्वारा चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुट जाने के बाद मतदाता पूरी भाजपा को एक मंच पर देख रहे हैं जबकि कांग्रेस के नेता आए दिन उसे अलविदा कह भाजपा में जाते नजर आ रहे हैं।
भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने अपने चुनाव को और धार दे दी है और मतदाताओं से सीधा संवाद कायम करते हुए कहा है कि उनका चुनाव काशीपुर की सम्मानित जनता लड़ रही है।। उन्होंने कहा कि उनका सीधा मुकाबला उस कांग्रेस से है जिसका अस्तित्व ही समाप्ति की ओर है और उनकी न प्रदेश में सरकार है और न केंद्र में। फिर भी कांग्रेस प्रत्याशी खोखले वायदेकर जनता को बहका रहे हैं। भला जनता उनसे पूछे कि वह कहां से विकास कर पाएंगे? जनता ने यदि जरा सी भी चूक कर दी तो विकास के लिए आया सुनहरा मौका हाथ से निकल जाएगा क्योंकि भाजपा के चुनाव जीतने से ही विकास की सारी योजनाएं काशीपुर में लेकर आऊंगा चाहे वें योजनाएं 200- 400 करोड़ की भी क्यों ना हो। दीपक बाली ने विधायक त्रिलोक सिंह चीमा वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा एवं पूर्व मेयर उषा चौधरी के साथ वार्ड 33 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती वंदना अग्रवाल पटेल नगर पुरानी अनाज मंडी वार्ड नंबर 1 रम्पुरामें गुरुद्वारे के पास से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती बीना नेगी तथा मुंशीराम चौराहा मधुबन नगर राजेंद्र नगर आवास विकास में पवन टोनी और खड़कपुर देवपुरा में जगजीत सिंह हैप्पी के यहां पहुंचकर सैकड़ो लोगों का आशीर्वाद लिया इन स्थानों पर अनेक लोगों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। कैलाश प्रजापति एडवोकेट के निर्विरोध पार्षद चुने गए पुत्र शिवांश गोले प्रजापति ने भी भाजपा चुनाव कार्यालय पहुंचकर दीपक बाली को अपना समर्थन दे दिया उन्हें समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी सहित अनेक भाजपाइयों ने पटका पहनाकर सम्मानित किया। नुक्कड़ सभाओं में दीपक बाली को सम्मानित किया गया और महिलाओं व बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया तो वहीं युवाओं ने भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया। उधर दीपक वाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त वाली पूर्व प्रदेश मंत्री सीमा चौहान राजदीपिका मधुर मंजू यादव रीती नागर प्रियंका अग्रवाल पुष्पा रौतेला राबिया बेगम विमला देवी उमा चौहान पूजा शर्मा सुरजी बिष्ट प्रभादेवी तुलसी देवी अर्चना शर्मा शीतल पार्षद प्रत्याशी वैशाली गुप्ता संतोष बिना नेगी विमला देवी सहित दर्जनों महिलाएं नगर व क्षेत्र में घर-घर जाकर कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील कर रही है और कह रही है कि भाजपा ही महिलाओं की सच्ची हितैसी है और उसी के शासन में महिलाएं सुरक्षित है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनीत चौधरी जैकी के नेतृत्व में युवाओं की टीम भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाए हुए हैं। जिसमे प्रशांत पंडित जयदीप द्विवेदी आकाश कांबोज राहुल कश्यप सतविंदर सिंह एवं उनके सैकड़ो साथी लगे हुए हैं।
नुक्कड़ सभाओंऔर चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी आशीष गुप्ता डॉक्टर यशपाल रावत प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक पंकज टंडन राहुल पैगिया लवीश अरोरा अमित नारंग अशोक अरोड़ा अश्वनी छाबड़ा इंतजार हुसैन ईश्वर चंद्र गुप्ता नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल रजत सिद्धू राजीव अरोड़ा बच्चू समीर चतुर्वेदी सर्वेश बाली मुकेश चावला मनीष चावला अमन वाली रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लखछोरा बबली बजाज राजेंद्र सैनी आदेश प्रजापति कैलाश प्रजापति एडवोकेट वीरेंद्र चौहान एडवोकेट ऋषि पाल चौधरी बृजेश सैनी अशोक कुमार सैनी डॉ विजय शर्मा राधेश्याम प्रजापति लोकेश चावला अमित सिंह संजीव कुमार विपिन अरोड़ा विनीत चौधरी साहब सिंह अनिल डाबर मनीष श्रीवास्तव गुरबख्श सिंह बग्गा गगन कंबोज रविंद्र राणा बिट्टू राणा सहित सैकड़ो भाजपाई दिन-रात लगे हुए हैं।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011