January 13, 2025
Screenshot_20250113_143455_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को मिल रहे चौतरफा समर्थन के क्रम में अब एक कड़ी और जुड़ गई है। इससे पहले से मजबूत चली आ रही भाजपा की स्थिति इस निकाय चुनाव में मजबूत से भी मजबूत हो गई है। आज डिग्री कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगजीत सिंह हैप्पी के खड़कपुर स्थित आवास पर छात्रसंघ समर्थन समारोह आयोजित कर भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को अपना पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का खुला ऐलान किया। वहीं निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए शिवांश गोले ने भाजपा चुनाव कार्यालय पहुंचकर अपना समर्थन दीपक बाली को दिया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगजीत सिंह हैप्पी के खड़कपुर स्थित आवास पर आयोजित छात्रसंघ समर्थन समारोह में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जसपाल सिंह जस्सी, राहुल ठाकुर, नरेन्द्र चौधरी, अवतार सिंह, गुरुप्रेम सिंह, प्रीत ढींगरा, गुरकीरत भुल्लर, छात्रसंघ अध्यक्ष अमन शर्मा, पूर्व सचिव सचिन चौधरी आदि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। इस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भाजपा और हिंदुस्तान की धाक जमाई है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिस पर जनता भारी विश्वास करती है। निकाय चुनाव में काशीपुर मेयर सीट पर भाजपा ने दीपक बाली को प्रत्याशी बनाया है, जो कि विकास की प्रतिमूर्ति हैं। “काम असरदार-भरोसा बरकरार, नगर निगम में फिर भाजपा सरकार” का नारा बुलंद कर छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्षों ने अपना खुला समर्थन देने का ऐलान करते हुए दीपक बाली का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया और उनके पक्ष में प्रचार करने की बात कही। वहीं, मेयर प्रत्याशी दीपक बाली
ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे काशीपुर का विकास करने को प्रतिबद्ध हैं। उधर, निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए शिवांश गोले ने अपने पिता काशीपुर पालिका के पूर्व उप चेयरमैन कैलाश प्रजापति एडवोकेट के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचकर मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को अपना समर्थन दिया। दीपक बाली की पत्नी श्रीमती उर्वशी बाली ने‌ शिवांश और उनके पिता का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *