January 14, 2025
Screenshot_20250114_091007_Gallery.jpg
Spread the love

काशीपुर। नगर के मुंशीराम चौराहा पर आयोजित जनसभा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल द्वारा की गई चुनावी महायज्ञ में वोट रूपी एक आहुति अपने भाई, अपने बेटे के नाम अवश्य डालने की अपील को अपार भीड़ ने इस तरह स्वीकार किया कि वातावरण में सिर्फ संदीप सहगल की गूंज सुनाई दी। तालियों की गड़गड़ाहट और गगनभेदी नारों से ऐसा माहौल बना जैसा वर्षों से नजर नहीं आया। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को यहां फलों से तोला गया। विरोधी खेमे को इसकी भनक लगते ही हड़कंप मच गया। मुंशीराम चौराहा पर आयोजित जनसभा में मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा कि मैं आपका हूं। आपके घर का हूं। आपका भाई हूं। बेटा हूं। मेरी शिक्षा की शुरुआत इसी मौहल्ले के गीता भवन स्कूल से हुई है और मैं एक अधिवक्ता हूं। ये शहर मेरा और आपका है। पिछले बीस वर्षों में इस शहर की जो दुर्गत हुई है, उससे सब वाकिफ हैं लेकिन कुछ कह और कर नहीं पा रहे हैं। लेकिन मैं पिछले 18 वर्षों से इस दुर्गत को खत्म करने को निरंतर प्रयासरत हूं। मैं कभी चैन से नहीं बैठा। कभी इन समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किये तो कभी काशीपुर की अहम समस्या की तस्वीर दिखाने को जबर्दस्त जलभराव के बीच गया‌। जनता को अपनेपन का अहसास कराते हुए संदीप सहगल ने भ्रष्टाचार पर भी करारा वार किया। साथ ही विकास की बात करते हुए विकास पुरुष पं. नारायण दत्त तिवारी की याद भी दिलाई, जिन्होंने काशीपुर को विकास की डोर में पिरोया था। 20 वर्षों से काशीपुर का विकास अवरुद्ध होने की वजह बताते हुए संदीप सहगल ने कहा कि विरोधी दल के नेताओं ने आम जनता को जाति और धर्म के बीच उलझा दिया। वे अपना उल्लू सीधा कर जनता को गुमराह करने में लगे रहे और आगे भी गुमराह करने का मन बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में राम और रहीम दोनों खड़े हैं। लेकिन विरोधी दल के नेता राम का गुणगान करते हैं और रहीम से नफ़रत। ऐसा नहीं होना। उन्होंने कहा कि मैं एक वकील हूं। भारतीय संविधान में विश्वास रखता हूं। भारतीय संविधान किसी भी तरह की नफ़रत फैलाने की इजाजत नहीं देता। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। संदीप सहगल ने कहा कि आज जनता के पास निकाय चुनाव के जरिए काशीपुर की तकदीर और तस्वीर बदलने का सुनहरा अवसर आया है। उन्होंने आहवान किया कि अपने शहर के विकास के लिए जागरूक हो जायें। मैं आपके साथ हूं। इस चुनावी महायज्ञ में वोट रूपी एक आहुति अपने भाई, अपने बेटे संदीप सहगल के नाम डालेंगे तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि काशीपुर की कायापलट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल सैनी, काशीपुर बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा एडवोकेट एवं कांग्रेसी नेता जितेन्द्र सरस्वती आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में विमल गुड़िया, अरुण चौहान, शफीक अहमद अंसारी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, जय सिंह गौतम, महेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अशोक नेहरू, पंकज पंत, अब्दुल सलीम एडवोकेट, अरविंद सक्सेना बंटी एडवोकेट, सचिन नाडिग एडवोकेट, मयंक गुप्ता एडवोकेट, विनोद सारस्वत, शरद अग्रवाल, इल्यास माहीगीर, विनय विश्नोई, अनिल शर्मा, रानी, गीता ठाकुर, विनोद मेहरोत्रा, विवेक अरोरा, सरित चतुर्वेदी, गौतम मेहरोत्रा, आयुष गुप्ता, गौरव गर्ग, अंशु रस्तोगी, रितेश वर्मा, अनुराग सारस्वत, विनोदे जोशी, अंकित गुप्ता, राकेश अग्रवाल, वरुण बंसल, शिव कुमार, छंगा कारीगर, जाहिद हुसैन, इरफान गुड्डू, चिराग अरोड़ा हर्षित अरोड़ा सतीश कुमार विशाल अरोरा, विशाल रुहेला, नितिन गुप्ता, अंकुर गुप्ता, गौरव मेहरोत्रा, नरेश शर्मा आदि भारी संख्या में आम जन और कांग्रेस कार्यकर्ता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *