काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट के समर्थन में रुद्राक्ष गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब ने एक बार फिर विरोधियों की नींद भगा डाली। सोशल मीडिया के जरिये जैसे ही इस कार्यक्रम की जानकारी विरोधियों को मिली उनमें खलबली मच गई कि आखिर संदीप सहगल का जादू किस तरह मतदाताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। संदीप सहगल की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए विरोधी सोच रहे हैं कि अब करें तो क्या करें? सोमवार सायं जसपुर खुर्द स्थित रुद्राक्ष गार्डन में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के समर्थन और सम्मान में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही भारी तादाद में मतदाताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पिछले बीस वर्षों से अवरुद्ध काशीपुर के विकास को गति प्रदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने निष्ठावान कार्यकर्ता एडवोकेट संदीप सहगल को मेयर पद हेतु चुनाव मैदान में उतारा है। उनकी जीत तय मानी जा रही है। श्री गोदियाल ने कहा कि काशीपुर 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के शासन में रहा लेकिन विकास के बजाय यह क्षेत्र पिछड़ता चला गया। विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया गया। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से मैं काशीपुर के मतदाताओं से हाथ जोड़कर निवेदन करने आया हूं कि संदीप सहगल को अपना आशीर्वाद दें। अपना वोट दें। वह ऐसे समर्पित राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने हमेशा काशीपुर नगर निगम क्षेत्र की जनता की सेवा की है। अब समय आ गया है कि काशीपुर की जनता परिवर्तन के लिए कांग्रेस का समर्थन करे और काशीपुर को विकास की ओर ले जाए। मेरा पूरा विश्वास है कि संदीप सहगल ही काशीपुर के अगले मेयर होंगे और उनके नेतृत्व में काशीपुर दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि करेगा और निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा। वहीं, मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने स्वयं को काशीपुर का लाल और सच्चा सनातनी बताते हुए आहवान किया कि विरोधियों के बहकावे में कतई न आयें। विरोधी आपको लगातार जाति और धर्म के नाम पर उलझाने का प्रयास करते आ रहे हैं। विकास की बात न कर वे भेदभाव की बात कर रहे हैं। संदीप सहगल ने कहा कि आपको अवसरवादियों पर ध्यान देना होगा, जो सिर्फ और सिर्फ आपका वोट हथियाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। संदीप सहगल ने आहवान किया कि इस चुनाव में जाति, धर्म और पार्टी को दरकिनार कर व्यक्ति, व्यक्तित्व और विकास के नाम पर वोट दें और काशीपुर को सुखद भविष्य की ओर ले जायें। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह, श्रीमती उमा वात्सल्य और महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के पक्ष में भारी मतदान करने का आग्रह सभी उपस्थित जनों से किया। इस बीच गगनभेदी नारों के साथ श्री गोदियाल व श्री सहगल एवं अन्य कांग्रेसियों का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011