December 24, 2024
Screenshot_20240703_113054_Drive.jpg
Spread the love

काशीपुर कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बी0सी0ए0, बी0बी0ए0 एवं बी0कॉम (ऑनर्स) छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर के छात्र-छात्राओं का उच्च प्रदर्शन रहा। संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा, जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। बी0सी0ए0 छठे सेमेस्टर में प्रथम स्थान रिशिका रोहिल्ला 81.20 प्रतिशत, द्वितीय स्थान युवराज बसेरा 80.60 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान अमन रावत 78.80 प्रतिशत, बी0बी0ए0 छठे सेमेस्टर में प्रथम स्थान इकरा 78.71 प्रतिशत, द्वितीय स्थान आयुशी चौधरी 76.14 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान निदा फातिमा 74.43 प्रतिशत, बी0कॉम (ऑनर्स) छठे सेमेस्टर में प्रथम स्थान शाजिया रजा सैफी 78.60 प्रतिशत, द्वितीय स्थान काजल रावत 78.40 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान नन्दनी मित्तल 78.00 प्रतिशत ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने कहा कि “इस वर्ष भी श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है और मुझे अपने संस्थान के छात्र-छात्राओं पर बेहद गर्व है जिन्होंने शानदार परिणाम प्राप्त किए हैं।“

संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) योग राज सिंह ने कहा कि “मैं जानता हूं कि आप सभी ने कितनी मेहनत की है और यह परिणामों में स्पष्ट है। मैं कामना करता हूं कि आप भविष्य में भी ऐसी कई उपलब्धियां हासिल करें और अपने माता-पिता और शिक्षकों को गौरवान्वित करें।“

संस्थान के प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि “आपकी उपलब्धि पर हमें बेहद गर्व है और हमें आशा है कि आप भविष्य में और अधिक सफल होंगे।“

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. (डॉ.) योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (कम्यूटर विज्ञान विभाग) श्री बलविन्दर सिंह, विभागाध्यक्ष (प्रबन्धन एवं वाणिज्य विभाग) डॉ0 शोभित त्रिपाठी एवं समस्त प्रवक्ताओं ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *