January 15, 2025
Screenshot_20250115_173501_WhatsApp.jpg
Spread the love

दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट

अजय भट्ट बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा

काशीपुर । भारतीय जनता पार्टी सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रहे नैनीताल उधमसिंहनगर क्षेत्र के वर्तमान सांसद अजय भट्ट ने आज यहां पहुंचकर भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में धुआंधार चुनाव प्रचार कर आने वाली 23 जनवरी को केवल कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब 25 जनवरी को चुनाव परिणाम आए तो केवल कमल ही कमल नजर आना चाहिए।

वैशाली काॅलोनी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान सांसद अजय भट्ट ने मतदाताओं से कहा कि अपने प्यार और आशीर्वाद से आपने जिस तरह मुझे दूसरी बार सांसद चुनकर दिल्ली भेजा, ठीक उसी तरह काशीपुर के विकास हेतु मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और पार्षद प्रत्याशियों को भारी वोटों से चुनकर नगर निगम भेजें ताकि काशीपुर में विकास की धारा अविरल बहती रहे। श्री भट्ट ने मतदाताओं से यह भी वादा किया कि दीपक बाली के बारे में कोई शंका मत रखनाऔर जो भी विकास कार्य होगा मैं खुद आपके साथ में खड़ा होकर पूरा कराऊंगा। दीपक वाली मेरे छोटे भाई है और विकास की बेहतर सूझबूझ रखते हैं। विकास कार्यों से संबंधित किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं स्वयं दीपक बाली का हाथ पकड़कर आपको जो भी दिक्कत होगी उसका समाधान कराऊंगा। अपनी नुक्कड़ सभाओं में भयंकर सर्दी में भी पहुंचे मतदाताओं का उन्होंने आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं आपको देखकर गदगद हो रहा हूं। श्री भट्ट का नुक्कड़ सभाओं में पहुंचने पर स्त्री पुरुषों ने जोरदार स्वागत किया । श्रीभट्ट ने चामुंडा मंदिर चौक तथा कुमाऊं कॉलोनी में भी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर केवल कमल खिलाने का अनुरोध किया। मेयर प्रत्याशी दीपक बाली का आवास विकास वार्ड नंबर 15 में कौशिक परिवार द्वारा लड्डुओं से तोलकर जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक अजय शर्मा और तेजवीर सिंह चौहान रहे। यहां भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी विधायक त्रिलोक सिंह चीमा प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। हरि फ्लोर मिल पर भी शानदार स्वागत हुआ और एकत्र सैकड़ो मतदाताओं ने दीपक बाली और वार्ड प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिया। नुक्कड़ सभाओं के अलावा भी दीपक वाली ने मुख्य बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर भी जनसंपर्क किया। संचालन जिला महामंत्री मोहन बिस्ट ने किया। वही नुक्कड़ सभाओं को भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा पूर्व मेयर श्रीमती उषा चौधरी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गिरीश चन्द्र तिवारी आदि ने भी संबोधित कर केवल और केवल कमल खिलाने की अपील की। इस दौरान जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा पार्षद प्रत्याशी अंजना संदीप सिंह मोनू , डा. यशपाल रावत, अमित नारंग पुष्प अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल रवि पाल लवीश अरोरा अभिषेक गोयल अंकित नेगी, रजत सिद्दू, गंगा देवी, बिट्टू राणा हेमा विष्ट, प्रेमा गोस्वामी, प्रियंका अग्रवाल, प्रकाश कापड़ी, मदन नारायण जोशी, कुलवंत सिंह रंधावा, , कैलाश प्रजापति, राजकुमार यादव, कविता यादव, शिवांश गोले, जतिन यादव, रामगोपाल प्रजापति, , संजय भाटिया, पवन बख्शी, मुकेश पाहवा, विट्टू राणा, दिनेश नेगी, भरत कडाकोटी, मठरू लाल, नीरज सक्सैना, नृपेन्द्र चैहान, सरोज शर्मा, दीपू फर्त्याल व पुष्पा रावत आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *