January 15, 2025
Screenshot_20250115_190436_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को भारी सफलता मिल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें अपार सहयोग व समर्थन देते हुए मतदाताओं द्वारा जगह-जगह उन्हें फलों, सिक्कों, लड्डुओं और फूलों से तोला जा रहा है। मतदाताओं से मुखातिब होते हुए संदीप सहगल लगातार एक ही बात दोहरा रहे हैं कि मुझे वोट देकर काशीपुर में विकास का सपना साकार करें। समूचे क्षेत्र में दिनभर चुनाव प्रचार और जनसंपर्क के बाद संदीप सहगल कटोराताल पहुंचे तो व्यापारियों एवं आम जन ने उनकी जमकर आवभगत की। व्यापारियों द्वारा उन्हें फूलों से तोलकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अपार जनसमूह संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा कि विरोधी आपको लगातार बहकाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन याद रहे आपको किसी के बहकावे में नहीं आना है और आने वाली 23 जनवरी को हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर संदीप सहगल को विजयी बनाना है। कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है। मैं वादा करता हूं कि मेरी जीत, आपकी जीत होगी। ये जीत होगी आपके विश्वास की। ये जीत होगी काशीपुर के विकास की। संदीप सहगल ने उपस्थित जनसमूह से आहवान किया कि आप मुझे अपने पांच दिन दें। इन पांच दिन में आप मेरे साथ ही स्वयं भी प्रचार करें। स्टार प्रचारक के रूप में अपने साथियों, मित्रों, परिचितों और क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदारों को फोन करें और उनसे कहें कि 23 जनवरी को कांग्रेस को ही वोट देना। यदि आप ऐसा करते हैं तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरी यानि आपकी जीत ऐतिहासिक होगी। चुनाव जीतने के बाद आप चैन से सोना, पूरे पांच साल मैं जागूंगा और काशीपुर का ऐसा विकास करूंगा जिसके बारे में पिछले बीस सालों में विरोधी पार्टी के चुने और बगैर चुने नेता सोच भी न सके। संदीप सहगल ने कहा कि काशीपुर के विकास के साथ ही जनता को जलभराव से मुक्ति दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। नगर निगम के दाखिल खारिज शुल्क को दो प्रतिशत से न्यूनतम किया जाएगा। इसके अलावा जनहित की तमाम योजनाएं निगम द्वारा लागू की जाएंगी। इस दौरान अन्य कांग्रेस नेताओं एवं व्यापारी बंधुओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष कांग्रेस मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी, एनसी बाबा, मुक्ता सिंह,अलका पाल,उमा वात्सल्य, दीपिका गुड़िया, अरुण चौहान, इंदुमान,रोशनी बेगम, विमल गुड़िया, अजीता शर्मा,अब्दुल सलीम एडवोकेट जितेंद्र सरस्वती शिवम शर्मा, शिवम उपाध्याय, शफीक अहमद अंसारी, विकल्प गुड़िया, महेंद्र बेदी, उमेश जोशी एडवोकेट, इंदर सिंह एडवोकेट, अफसर अली, अज्जू खान, राकेश भगत सचिन नाडिग एडवोकेट इरफान गुड्डू , विनोद होंडा, योगेश जोशी, प्रदीप जोशी, सुरेश शर्मा सोहेल हैदर अमित मारकंडे जगदीश सिंह हरपाल गौतम अशोक कुमार बाबा अनिल मेहरोत्रा हैदर अली चंद्रभान राहुल अपूर्व मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, माजिद अली, सरित चतुर्वेदी,शिवम रुहेला, अभिनव रुहेला, बंटी अग्निहोत्री,आर. के. वर्मा, विशाल रुहेला, रुपेश चौहान, अतुल पाल, अरुण मेहरोत्रा, vaivha अनिल कुमार, मनोज पाल, नबी हसन,गौरव पाल, रविंद्र मित्तल, विनय पाल, कपिल पाल, अनुज शर्मा, भास्कर रुहेला, गगन चावला, राजेंद्र माहेश्वरी, सुनील रुहेला, दानिश, पवन, राजू पाल, नईम सिद्दीकी, नीरज शर्मा, विनय बिश्नोई, हाजी कमर आलम, मतलूम हुसैन, अब्दुल कादिर, सादिक हुसैन, अंशु चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल, सचिन गोयल, डॉ. रमेश कश्यप, इंदर सेठी, धीरेंद्र प्रताप राजा भैया, नीरज कुमार एडवोकेट, संजय रावल, मनोज मिश्रा, राहुल रमनदीप कांबोज, राशिद फारूकी, अरविंद सक्सेना एडवोकेट, कैलाश पुष्पक, राकेश शर्मा, प्रीत कुमार बम, हरीश त्रिपाठी, प्रताप गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *