January 20, 2025
20250116_180820.jpg
Spread the love

सर्राफा एसोसिएशन
और ब्राह्मण सभा ने भी दिया दीपक बाली को समर्थन

काशीपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने आज काशीपुर शहर के विकास को लेकर अपना घोषणापत्र जारी किया।
रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में दीपक बाली ने कहा किभाजपा का संकल्प है कि विकास किया है करती है और भाजपा ही विकास करेगी। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर वह काशीपुर का मेयर चुनें जाने पर सबसे पहले दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त करेंगे। इस शुल्क को कांग्रेस ने शहर की जनता पर थोपा था। मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि शहर में जलभराव की समस्या से आम नागरिकों के साथ व्यापारी वर्ग भी बुरी तरह से त्रस्त है । जलभराव की समस्या दूर करने के लिए उनके पास एक बेहतर प्लान है। मेयर बनते ही वह इस योजना के तहत शहरवासियों को जलभराव की गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। शहर में विद्युतीकरण को पूरी तरह से भूमिगत केबल बिछाकर शहरवासियों को सौगात दी जायेगी। ताकि बरसात में खंभों के गिरने से विद्युत आपूर्ति के बाधित होने की समस्या का जड़ से निराकरण हो सके।
मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि इन सब कार्यों के लिए बजट की कोई कमी आड़े नहीं आयेगी। दीपक बाली ने कहा कि वह काशीपुर की सड़कों का कायाकल्प करने के लिए उद्यत हैं। काशीपुर की सम्मानित जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है।
इससे पूर्व भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि दीपक बाली के मेयर बनने से काशीपुर की विकास योजनाओं को नये पंख लगेंगे। दीपक बाली के चुनाव संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष गुप्ता ने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश तक भाजपा की सरकार है और अब हमें काशीपुर की सरकार का नेतृत्व एक युवा और ऊर्जावान नेता दीपक बाली के हाथ में सौंपना है ताकि शहर में विकास की गति और तेज हो सके। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चडोंक जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया जिला महामंत्री मोहन बिष्ट अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रवि पाल अल्पसंख्यक मोर्चे के कमलेश कुमार नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल बिट्टू राणा गगन कंबोज अजय पाल मानवेंद्र मानस कमल सैनी जसवीर सिंह सैनी राहुल कश्यप योगेश चौहान विपिन अरोड़ा ईश्वर चंद्र गुप्ता राज दीपिका मधुर मंजू यादव रजनी ठाकुर निशा प्रियंका अग्रवाल सहित अनेक भाजपाई मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन ने बीती रात एक कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली और सांसद अजय भट्ट का जोरदार स्वागत किया और अपनी ओर से पूर्ण समर्थनकी
घोषण की। यहां सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक वर्मा सचिव शक्ति प्रकाश अग्रवाल आशीष गुप्ता योगेश बिश्नोई मुदिता अग्रवाल मनीष चावला अनिल डाबर अश्वनी चावला डॉक्टर यशपाल रावत सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ब्राह्मण सभा के नगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा भी अपनी संस्था की ओर से दीपक वाली को समर्थन दे दिया गया है उधर दीपक वाली ने आज अपने साथियों के साथ टांडाउजैन और सैनिक कॉलोनी वार्ड 14 में जोरदार जनसंपर्क कर वोट मांगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *