January 19, 2025
Screenshot_20250118_210537_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पीसीसी सदस्य अलका पाल ने भाजपा मेयर प्रत्याशी पर सवाल दागते हुए पूछा है कि आज वे सारे घोटाले कहां छिपा दिये गये, जो आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहते आपके द्वारा लगातार मीडिया के समक्ष पेश किये जा रहे थे? कहां गये वो तेवर जो बीते विधानसभा चुनाव में आपके द्वारा भाजपा के प्रति दिखाये जा रहे थे? उन्होंने कहा कि ये दोगला चरित्र नहीं चलेगा। इस चुनाव में काशीपुर की जनता ठीक उसी तरह आपको सबक सिखाएगी, जिस तरह विधानसभा चुनाव में सिखाया था। अलका पाल ने कहा कि चार साल में तीन पार्टी बदलने वाले सत्ता के लोभी हो सकते है जनता के हितैषी नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा मेयर प्रत्याशी का मकसद सिर्फ कुर्सी पर काबिज होना है। जनता ने विधायक की कुर्सी पर नहीं बिठाया तो मेयर सीट पर नजर गढ़ा दी, लेकिन इस बार जनता के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही उन्हें मेयर की कुर्सी तक नहीं पहुंचने देंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी भाजपा पर बहुत भारी पड़ेगी।
भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता कि एक मुख्यमंत्री मेयर का चुनाव प्रचार करने को मैदान में उतरे। भाजपा मेयर प्रत्याशी को पैराशूट प्रत्याशी बताते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पीसीसी सदस्य अलका पाल ने कहा कि
पैराशूट की एक ख़ासियत होती है कि वो उड़ता बहुत है, लेकिन आता नीचे ही है। तीखा कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विडंबना देखिए, 2022 के विधानसभा चुनाव में जो ख़ुद अपनी सीट नहीं बचा सके वो यहां मेयर का चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पीसीसी सदस्य अलका पाल ने बेहद गंभीर लफ़्ज़ों में कहा कि मुख्यमंत्री कितना भी जोर लगा लें, इस चुनाव में उनके मेयर प्रत्याशी की दाल गलने वाली नहीं है क्योंकि जनता उनका दोगला चरित्र भांप चुकी है और आम आदमी प्रत्याशी के रूप में भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले को भाजपा कार्यकर्ता हजम नहीं कर पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *