January 20, 2025
Screenshot_20250120_181208_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन पर शहर का माहौल खराब करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि इनसे 25 जनवरी तक कोई टकराव नहीं करें। 26 जनवरी को हम इनसे बदला लेंगे। दीपक बाली का आरोप है कि यह साफ हो गया कि एक समुदाय विशेष शहर के सनातनियों को इंगित कर चेतावनी दे रहे हैं। 26 जनवरी का दिन देश के राष्ट्रीय पर्व का दिन है। ऐसे दिन से बदला लेने की शुरुआत का सीधा मतलब है कि सनातनियों के खिलाफ एक साजिश की तैयारी है। उन्होंने कहा कि शहर की माताओं, बहनों को संकट में नहीं आने दूंगा। श्री बाली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी साजिश रचने वालों को खुला संरक्षण दे रहे हैं।
बाली ने कहा कि 26 जनवरी यानि
गणतंत्र दिवस पर ही क्यों बदला लेने की बाता की जा रही है? क्या इसकी तैयारी किसी षडयंत्र के तहत की गई है। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि वायरल वीडियो में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल की मौजूदगी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से कह रहे हैं कि 23 जनवरी को कोई कुछ नहीं करेगा 26 को बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि वे अनर्गल राजनीति नहीं करते। मुद्दों की राजनीति करते हैं। विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के संबंध में वे अपनी पार्टी के‌ शीर्ष नेताओं से बात कर मुशर्रफ हुसैन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने जा रहे हैं। इस दौरान उपस्थित भाजपा के राहुल पैगिया ने कांग्रेस के सनातनी हिन्दुओं से आग्रह किया कि वे कांग्रेस प्रत्याशी के असली चेहरे को पहचानें। चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग ने कहा कि लग रहा है कांग्रेस प्रत्याशी और नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन इस शहर को आग में झोंकना चाहते हैं इसलिए समय रहते काशीपुर के सनातनी गंभीरता से विचार करें और जो सनातनी कांग्रेस में है वह भी गंभीरता से सोचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *